Health

कोरोना :भारतीय दवाइयों के भरोसे है चीन की बड़ी आबादी

नई दिल्ली । कोरोना महामारी की नई लहर की वजह से चीन में हाहाकार मचा हुआ है। चीन में कोरोना का कहर इतना ज़्यादा है कि इस वजह से देश का हेल्थकेयर बुरी तरह से चरमरा गया है। इस वजह से चीन की आबादी का एक बड़ा हिस्सा भारतीय दवाइयों के भरोसे है।

चीन है कोरोना का जनक

कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से होने के बाद चीन में एक बार फिर कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। पिछले एक महीने से ज़्यादा समय से चीन में कोरोना की नई लहर की वजह से हालात काबू से बाहर हो रहे हैं। चीन में हर दिन लाखों की संख्या में कोरोना के नए पॉज़िटिव केस मिल रहे हैं। चीन में कोरोना की इस लहर का नेगेटिव असर देश का हैल्थकेयर सिस्टम ही नहीं, इकोनॉमी भी झेल रही है। कोरोना के इस कहर से चीन की जनता को अस्पतालों और मेडिकल दुकानों से भी राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में चीन की आबादी का एक बड़ा हिस्सा भारतीय दवाइयों के भरोसे है।

भारतीय दवाइयों के भरोसे चीन की जनता

कोरोना के कहर ने चीन के हैल्थकेयर को बुरी तरह से प्रभावित किया है। लोगों को सही इलाज और दवाइयाँ मिलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में चीन की आबादी का एक बड़ा हिस्सा भारतीय दवाईयों के भरोसे है। गौर करने वाली बात यह है कि चीन में भारत की एंटी कोविड दवाइयाँ नहीं मिलती हैं। ऐसे में इन्हें ब्लैक मार्केट से खरीदा जा रहा है।(वीएनएस)

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत

नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 महामारी से एक मरीज की मौत हुयी है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,699 तक पहुंच गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.09 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 3,609 हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है।

इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 185 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,850 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटे में 11 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।केरल में तीन सक्रिय मामले बढ़ने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,392 हो गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,360 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,552 स्थिर है।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 32 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,307 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,335 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर बरकरार है।महाराष्ट्र में चार सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 168 हो गयी है। इस दौरान 36 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,030 तक पहुंच गयी है। राज्य में एक मरीजों की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 1,48,417 तक पहुंच गयी है।

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के आठ सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 68 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,56,284 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 है।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button