दूसरे किश्त के अभाव में बहुद्देश्यीय हाल का निर्माण कार्य रुका
प्रदेश की लोकप्रिय योगी सरकार की छवि धूमिल करने का हो रहा प्रयास.डीआरडीए की लापरवाही से गरीबों की जेब पर बढ़ रहा बोझ.
दुद्धी,सोनभद्र : संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत करीब 79.78 लाख की लागत से बन रहे बहुद्देश्यीय हाल का निर्माण कार्य दूसरे किश्त के अभाव में अधर में लटका हुआ है। जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है।
राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी ने क्षेत्र में गरीबी एवं संसाधनों की कमी को देखते हुए, नगर पंचायत क्षेत्र में एक बहुउद्देश्यीय हाल के निर्माण के लिए 79.78 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की थी। जिससे कि महंगे वैवाहिक लान का खर्चा न उठा पाने वाले गरीब तबके के लोगों को अपने बच्चों की शादी में सुलभता से बहुद्देश्यीय हाल प्राप्त हो सके। इसी के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और कार्यदायी संस्था को 59.83 लाख रुपये की पहली किश्त भी जारी कर दी गयी। जिसके बाद बिल्डिंग स्ट्रक्चर आदि बनकर तैयार भी हो गया।अब बिल्डिंग के फाइनल टच के लिए दूसरी किश्त 19.95 लाख की दरकार है। धन के अभाव में करीब चार महीने से काम पूरी तरह ठप है।
इसकी जानकारी मिलते ही नवनिर्वाचित चेयरमैन कमलेश मोहन ने निर्माणाधीन बहुद्देश्यीय हाल का जायजा लिया और पैसे के अभाव में चार महीने से लंबित कार्य पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर, आमजन को उसका लाभ दिलाना सरकारी एजेंसियों की प्राथमिकता है।बावजूद इसके संबंधित विभाग द्वारा दूसरी किश्त न भेजा जाना गम्भीर लापरवाही है और प्रदेश की लोकप्रिय योगी सरकार की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास है। जिसे कत्तई बर्दाश्त नही किया जायेगा।
ऐसे लोगों की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से की जायेगी।यदि आज यह बहुद्देश्यीय हाल कम्पलीट होता तो दर्जनों गरीबों के वैवाहिक कार्यक्रम में बड़ा सहारा बनता। इस संबंध में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दुद्धी भारत सिंह ने बताया कि दूसरी किश्त रिलीज करने के लिए दो दो बार डीआरडीए को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन आज तक दूसरी किश्त की राशि नही मिली। जिसके वजह से कार्य रुका हुआ है।इस मौके पर लिपिक आलोक कुमार, राजेश जायसवाल, पीयूष,सुरेन्द्र समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।