
जालौन : उत्तर प्रदेश में जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक सिपाही की गोली मार कर हत्या कर दी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेशनल हाईवे स्थित गोविंदम ढाबे के पास सिपाही भेदजीत सिंह ने संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया जिस पर बदमाशों ने गोली चलाते हुये भागने का प्रयास किया। दिलेर सिपाही ने बदमाशों का पीछा किया मगर पीछे बैठा बदमाश सिपाही पर फायरिंग करता रहा। गोली लगने से सिपाही की मौत हो गयी।
मृतक सिपाही मथुरा के चौरम्बार गांव का निवासी था। उन्होने 2019 में सेना से रिटायर होने के बाद पुलिस सेवा में आवेदन किया था। इसके बाद उसकी 2021 में यूपी पुलिस में नौकरी लग गई थी। सिपाही की पहली पोस्टिंग उरई कोतवाली में हुई थी। मृतक सिपाही की पत्नी और बच्चे चंडीगढ़ में रह रहते हैं, जबकि माता-पिता अपने गांव में रहते हैं। पुलिस ने घटना के बारे में परिवार को वालों को जानकारी दे दी गई है।
घटना के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है। जिससे बदमाशों के बारे में पता लगाया जा सके। जालौन की एसओजी और अन्य थानों की पुलिस जांच में जुटी है। वहीं झांसी, जालौन, कानपुर देहात में हत्यारोपी बदमाशों की तलाश में बड़ा अभियान चलाने का एडीजी कानपुर जोन ने आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक डा ईरज राजा ने बताया कि हाइवे चौकी पर तैनात सिपाही भेदजीत ने बाइक सवार दो लड़कों को रोकने का प्रयास किया जिस पर उन्होने फायरिंग कर दी। एक गोली सिपाही के सिर पर लगी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। वारदात के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
बेहद दुखदः
जालौन में बेखौफ बदमाशों ने रोके जाने पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह के सर में गोली मार दी, शहीद सिपाही को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हत्यारों को उन्ही की भाषा में माकूल जवाब दिया जाएगा @dgpup pic.twitter.com/BOedIgXjRi— Gyanendra Shukla (@gyanu999) May 10, 2023