NationalPolitics

काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे कांग्रेसी

देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते राहुल : शेखावत

नयी दिल्ली।  कांग्रेस तथा विपक्षी दलों के सांसदों ने अडानी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर सोमवार को संसद भवन परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरना दिया और प्रदर्शन किया तथा प्रवर्तन निदेशालय- ईडी एवं अन्य एजेंसियों के दुरुपयोग करने का सरकार पर आरोप लगाया।विपक्षी दलों के सांसद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने की बाद संसद भवन परिसर में एकत्रित हुए और गांधीजी की मूर्ति के समक्ष हाथों में बैनर तथा तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गए।

बाद में इन नेताओं ने प्रदर्शन और मार्च भी किया।प्रदर्शनकारी सांसदों ने प्रदर्शन करते हुए मार्च भी निकाला जिसमें ‘सत्यमेव जयते’ नारा लिखे एक बड़ा बैनर लेकर आगे बढ़े। इसके साथ ही कई सांसद हाथों पर तख्तियां लेकर मार्च में शामिल हुए।इससे पहले संसद की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व विपक्षी दलों के सांसदों की राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे के कक्ष में बैठक हुई जिसमें कांग्रेस के अलावा डीएमके, समाजवादी पार्टी, जनता दल-यू,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आरएसपी, आम आदमी पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस, शिवसेना सहित अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते राहुल : शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते और हमेशा खुद को कानून से ऊपर दिखाने की कोशिश करते हैं।श्री शेखावत ने यहां अपने बयान में कहा कि ‘ऐसे लोग जो खुद को सिस्टम से ऊपर समझते हैं, निश्चित रूप से लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। लोकसभा के लिए राहुल गांधी की अयोग्यता पर उन्होंने कहा कि कुछ नेता, जिनके लिए गांधी परिवार कानून और संविधान से ऊपर है, सदन से उनकी अयोग्यता के फैसले पर हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की टिप्पणी न केवल संविधान का अपमान है बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का भी अपमान है।

उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि राहुल गांधी अहंकार और ‘घमंड’ में इस कदर डूबे हुए हैं कि उन्होंने अदालत की ओर से अवसर दिये जाने पर भी माफी मांगने का मौका नहीं लिया। उन्होंने कहा “ अगर राहुल गांधी एक बार गलती करते तो देश उन्हें माफ कर देता, लेकिन उनका लगातार ऐसी गलतियां करना जनता के प्रति उनके अनादर का प्रदर्शन है।”उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने महान देशभक्त वीर सावरकर का भी अपमान किया तथा इस स्वतंत्रता सेनानी और उनके बलिदान से प्रेरणा लेने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

अडानी समूह में सारा पैसा निवेश की वजह बताए सरकार : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार जनता का पैसा अडानी समूह की कंपनियों में क्यों निवेश कर रही है इसका देश को जवाब चाहिए लेकिन सरकार मौन बनी हुई है।श्री गांधी ने आरोप लगाया कि जो पैसा अदानी समूह की कंपनियों में गलत तरीके से डाला गया है उसको लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं लेकिन उसकी जांच हो रही है और ना इस बारे में कोई जवाब दिया जा रहा है।उन्होंने ट्वीट किया “एलआईसी की पूंजी, अडानी को।

एसबीआई की पूंजी,अडानी को। ईपीएफओ की पूंजी भी अडानी को। ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब। आख़िर इतना डर क्यों।”इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने भी सवाल किया कि आखिर अडानी की संपत्ति कुछ ही साल में 12 लाख करोड़ रुपये कैसे पहुंची है और जब इस बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल किया तो उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: