NationalPolitics

कांग्रेस,जद (एस) भ्रष्ट व परिवारवादी पार्टी : अमित शाह

मांड्या : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस और जनतादल (सेक्युलर) पर निशाना साधते हुए उन्हें भ्रष्ट और ‘परिवारवादी’ पार्टी बताया।श्री शाह ने कर्नाटक के मांड्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया। उन्होंने कहा कि मैंने 2018 के चुनाव की शुरुआत इसी जिले से की थी। यहां से एक मुट्ठी अनाज मांगकर कांग्रेस शासन के दौरान जिन किसानों के साथ अन्याय हुआ था, भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें न्याय दिलाने की शपथ ली थी। कर्नाटक की जनता ने हमें सबसे बड़ी पार्टी बनाकर यहां सरकार बनाने का मौका दिया।केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि हमने जद (एस) और कांग्रेस का शासन देखा है। कांग्रेस के शासन में, कर्नाटक दिल्ली के लिए एटीएम बन जाता है और जद (एस) के शासन में, कर्नाटक एक परिवार के लिए एटीएम बन जाता है। दोनों ने हमेशा भ्रष्टाचार के माध्यम से इस भूमि के विकास को अवरुद्ध किया है।

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस ने राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्य में ‘पेसीएम कैंपेन’ चलाया था। इस बीच आज श्री शाह ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को एटीएम बताया है।श्री शाह ने 3 सी का जिक्र करते हुए कहा कि जद (एस) और कांग्रेस, दोनों भ्रष्ट, अपराधी और सांप्रदायिक हैं। भाजपा के सत्ता में आने के बाद कर्नाटक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की छलांग लगाएगा।उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करीब चार महीने का समय बचा है। सभी राजनीतिक दल चुनाव को लेकर यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस जहां भारत जोड़ यात्रा से पार्टी को मजबूत करने में जुटी है, वहीं जद (एस) पंचरत्न रथ यात्रा से लोगों का विश्वास जीतने जा रही है। भाजपा भी जनसंकल्प यात्रा से लोगों के और करीब आई है।

केंद्रीय हकारिता मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के हर ग्राम पंचायत में दुग्ध डेयरी की स्थापना की जाएगी। उन्होंने आज मांड्या पहुंचने के बाद विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की। उन्होंने मांड्या के मनमुल में उन्नत तकनीक से निर्मित मेगा डेयरी (मिल्क डेयरी) का उद्घाटन किया और सभा को संबोधित करते हुए यह एलान किया।श्री शाह सुबह 11.15 बजे बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से मद्दुर तालुक के हुलिगेरेपुर गांव के हेलीपैड पहुंचे। इसके बाद वे सीधे कार से गज्जालगेरे गांव के मंड्या जिला दुग्ध संघ पहुंचे और मेगा डेयरी का उद्घाटन किया‌। इस डेयरी की निर्माण लागत 260 करोड़ रुपये है तथा प्रतिदिन 10 लाख लीटर दूध प्रोसेस करने की क्षमता है।

श्री शाह ने इस बात पर जोर दिया कि सहकारिता और किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि एनडीडी के माध्यम से प्रत्येक पंचायत में एक प्राथमिक डेयरी की स्थापना की जाएगी। गुजरात के अमूल और कर्नाटक की नंदिनी को मिलकर अधिक से अधिक डेयरी की स्थापना कर और अधिक दूध का उत्पादन करना चाहिए।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सहकारी समितियों और किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के दिन से ही कृषि एवं सहकारिता विभाग अलग-अलग होने चाहिए थे। अगर ऐसा हो जाता तो आज लोगों की जिंदगी कुछ और होती।इससे पहले, एसबीजी सुरक्षा दल ने हेलीपैड का दौरा किया और हुलीगेरेपुर और मांड्या में पीईएस स्टेडियम के हेलीपैड का निरीक्षण किया।

इससे पहले श्री शाह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वह हेलीकॉप्टर से मद्दुर तालुक में हुलीगेरेपुर हेलीपैड पहुंचे और बाद में सड़क मार्ग से मांड्या विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे। श्री शाह ने रिसेप्शन के दौरान असली सिल्क से बनी मैसूर की पगड़ी पहनी थी। उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल की एक चांदी की मूर्ति भी भेंट की गई।श्री शाह ने मेगा डेयरी का उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को बधाई दी।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: