PoliticsState

कांग्रेस झूठ फैलाकर जनता के बीच में भ्रांति पैदा करना चाहती है : अमित शाह

गुवाहाटी । असम के गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, दो चरणों के चुनाव के बाद अपने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर हम कह सकते हैं कि भाजपा और सहयोगी दल मिलकर 100 से अधिक (सीटें) पार कर चुके हैं और हमें विश्वास है कि हम ‘400 पार’ के अपने संकल्प की ओर बढ़ रहे हैं… शुरुआती रुझानों के अनुसार, दक्षिण भारत में बीजेपी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कांग्रेस एक झूठ फैलाकर जनता के बीच एक भ्रांति पैदा करना चाहती है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक है और हमेशा इसके संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी। ये बात पीएम मोदी ने भी अपने सर्वाजनिक भाषणों में स्पष्ट किया है। भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण में अगर किसी एक राजनीतिक दल ने डाका डाला है तो वह कांग्रेस पार्टी है।अमितशाह ने कहा हम वोटर को कभी अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक की दृष्टि से नहीं देखते।हर व्यक्ति भारत का नागरिक है, उसको इसी तरह से ट्रीट करना चाहिए।असम में हम कम से कम 12 सीट जीतेंगे, ये तय है।(वीएनएस )

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: