PoliticsState

सत्ता में आते ही कांग्रेस पार्टी कृषि बिलों को खत्म कर देगी:राहुल गांधी

मोगा,(पंजाब)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खेती बचाओ यात्रा की शुरुआत पंजाब से हो चुकी है। मोगा में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस के सत्ता में आते ही कृषि बिलों को खत्म कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि  कोरोना वायरस के समय इन 3 कानूनों को लागू करने की क्या जरूरत थी? कानून लागू करने थे तो लोकसभा, राज्यसभा में बातचीत करते। पीएम कहते हैं कि किसानों के लिए कानून बनाए जा रहे हैं, अगर किसानों के लिए कानून बनाए जा रहे हैं तो लोकसभा, राज्यसभा में खुलकर बात क्यों नहीं की?

यहां उन्होंने हाथरस कांड का भी जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा, ‘कल मैं यूपी में था,उधर हिन्दुस्तान की एक बेटी को मार दिया गया और जिन लोगों ने मारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और जिस परिवार की बेटी को मारा गया उनको अपने घर के अंदर बंद कर दिया गया। डीएम ने उनको धमकाया,मुख्यमंत्री ने धमकाया, ये है हिन्दुस्तान की हालत।’

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं आपको गारंटी देता हूं कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी, हम इन तीन काले कानूनों को खत्म कर देंगे और उन्हें बेकार कागज की टोकरी में फेंक देंगे।’ पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, कि जब तक संसद में पारित कानूनों को एमएसपी को अनिवार्य करने के लिए संशोधन नहीं किया जाता है, तब तक उनके वादों का कोई फायदा नहीं होता है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button