NationalPoliticsState

कांग्रेस हमेशा से एससी, एसटी, ओबीसी की एकता की घोर विरोध रही है :नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में रोड शो किया, बड़ी संख्या में लोग जुटे, मोदी -मोदी के नारे लगे

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो जिले के चंदनक्यारी में भाजपा, आजसू, जेडीयू और लोजपा के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया।

श्री मोदी ने आज कहा कि झारखंड के तेज विकास के लिए सबका प्रयास हो इसकी जरूरत है। इसलिए आप सभी को कांग्रेस जेएमएम की बहुत बड़ी साजिश से सर्तक रहना है। सजग रहना है। कांग्रेस जेएमएम की चौकड़ी ने नया खेल खेलना शुरू किया है। ये सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है। कांग्रेस हमेशा से एससी, एसटी, ओबीसी की एकता की घोर विरोध रही है। आजादी के बाद हमार दलित समाज, हमारा एससी समाज बिखरा रहा, हमारा आदिवासी भाई बहना बिखरा रहा, हमारा ओबीसी समाज बिखरा रहा तब तक कांग्रेस बांटो और राज छीनों के सिद्धांत पर मजे से केंद्र में सरकार बनाती रही। लेकिन जैसे ही समाज एकजुट हुआ। हमारे दलित समाज के भाई बहन एससी के रूप में उनकी पहचान बनी। आदिवासी भाई बहन की एसटी के रूप में पहचान बनी तो कांग्रेस ने कभी भी पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार नहीं बना पाई।

उन्होंने कहा कि 1990 में ओबीसी समाज को आरक्षण मिला। ओबीसी के अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुट गया उसके बाद से कांग्रेस आज तक लोगसभा में 250 सीटें नहीं जीत पाई। ओबीसी की सामूहिक ताकत को उसको तोड़ना चाहती है। और ओबीसी की ताकत को तोड़कर उन्हें सैंकड़ों अलग अलग जातियों में बांटना चाहती है। कांग्रेस जेएमएम वाले जातियों को एक दूसरे से लड़ाना चाहती है। ये चाहते हैं कि ओबीसी की छोटी छोटी जातिया खुद को ओबीसी मानना छोड़ दे और अपनी अपनी जातियों में ही उलझी रहे। क्या आप भी चाहते ही कि ओबीसी समाज 100 टुकड़ों में बंट जाए। ऐसा अगर टूट गये तो आपकी आवाज कमजोर हो जाएगी। कोई भी नहीं चाहता है कि समाज बिखरे। इसलिए हमेशा याद रखना है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

श्री मोदी ने कहा कि झारखंड के नौजवान बहुत बड़ी संख्या में सेना में है। जम्मू काश्मीर में आतंक के दौर में हमने अनेक जवानों को खोया है। इसका बहुत बड़ा कारण 370 की दीवार थी। मोदी ने उस 370 की दीवार को जमीन में गाड़ दिया। आपके सहयोग से झारखंड में भाजपा यहां घुसपैठियों पर लगाम लगाएगी। आपकी बेटियां सुरक्षित हो, आपकी जमीन सुरक्षित हो इसके लिए यहां भाजपा एनडीए की सरकार बहुत जरूरी है। साथियों हमें ऐसा झारखंड बनाना है कि जो देश के टॉप के समृद्ध राज्यों में गिना जाए। इसलिए मैं आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। आपको भाजपा, आजसू, जेडीयू और लोजपा के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाना है।

कांग्रेस आदिवासियों को उच्च पदों पर बर्दाश्त नहीं कर सकती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के गुमला में आयोजित चुनावी रैली में लोगों से भाजपा के लिए वोट मांगा।श्री मोदी ने कहा कि झारखंड में घुसपैठ रोकने के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, झारखंड की पहचान बचाने के लिए, महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश में भाजपा सरकार जरूरी है।श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी एकता को कमजोर करने के एजेंडे पर काम कर रही है।वो एक एसटी समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही है। जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन रेत, जंगल, पानी लूट रहा है, यहां तक ​​कि जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भी रिश्वत ले रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों को उच्च पदों पर बर्दाश्त नहीं कर सकती।वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का अपमान करती है।

गुमला में जेएमएम और कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इन दोनों पार्टियों को आपकी सुविधा से कोई लेना-देना नहीं है। वे अपनी तिजोरियां भरने में व्यस्त हैं।हमने झामुमो-कांग्रेस नेताओं के पास नकदी के पहाड़ देखे हैं। गिनती करने वाली मशीन भी थक गईं लेकिन इनके नोट खत्म नहीं हुए। उन्होंने कहा कि ‘जिन्होंने लूटा, उन्हें लौटना पड़ेगा’ और उन्हें जेल में जिंदगी बितानी पड़ेगी। कांग्रेस-जेएमएम झारखंड में सब कुछ बेच रही है। उन्होंने हमारे द्वारा शुरू की गई मुफ्त चावल योजना में भी घोटाला किया है। उन्होंने आपके बच्चों की थाली से चावल चुरा लिया है। रैली में श्री मोदी ने कहा कि कुछ बच्चे मेरे लिए संदेश लाए हैं। कुछ बेटियां उपहार लेकर आई हैं।

उन्होंने बच्चों से कहा कि उपहरा के पीछे अपना नाम और पता लिखें। मैं आपको वापस पत्र लिखूंगा। उन्होंने गुमला में कहा कि इस स्थान को माता अंजना और वीर बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने जनसभा में कहा कि ‘मैं आप सभी को देखकर धन्य हो गया हूं’।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में रोड शो किया, बड़ी संख्या में लोग जुटे, मोदी -मोदी के नारे लगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम को राजधानी रांची में एक मेगा रोड शो किया।श्री मोदी के रोड शो बड़ी संख्या में भीड़ जुटी।लोगों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। श्री मोदी ने भी हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया।लोग श्री मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहे। प्रधानमंत्री श्री मोदी खुले वाहन में सवार होकर मेगा रोड शो के लिए निकले थे। उनके साथ रांची से भाजपा उम्मीदवार सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल, कांके से डॉक्टर जीतू चरण राम, खजरी से रामकुमार पाहन,केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ साथ थे। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। श्री मोदी के रोड शो को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा को लेकर इस रोड शो के दौरान 17 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी समेत 4 हजार जवानों की तैनाती की गई थी।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button