NationalState

मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार: भाजपा

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के लिए देश से माफी मांगे कांग्रेस के शीर्ष नेता : शाह

भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए कांग्रेस शासित सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि मतदाताओं के हाथों करारी हार के डर से पंजाब की कांग्रेस सरकार ने श्री मोदी के कार्यक्रम को रद्द करने लिए हर संभव हथकंडा आजमाया जो निंदनीय है।भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा,“यह दुखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं में उद्घाटन से संबंधित प्रधानमंत्री का दौरा बाधित किया गया। लेकिन हम कांग्रेस की ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।”

उन्होंने कहा कि श्री मोदी की फ़िरोज़पुर की रैली में लोगों को शामिल होने से रोकने के लिए राज्य पुलिस को निर्देश दिया गया था। पुलिस की सख्ती और प्रदर्शनकारियों की मिलीभगत के कारण बड़ी संख्या में बसें फंसी हुई थीं।श्री नड्डा ने कहा कि मामले को और खराब बनाने के लिए, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इनकार कर दिया। पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को पीड़ा देगी।उन्होंने कहा,“प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया जो चिंताजनक है। प्रदर्शनकारियों को श्री मोदी के रास्ते में जाने दिया गया जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने एसपीजी को आश्वासन दिया था कि रास्ता साफ है।भाजपा अध्यक्ष ने लिखा कि कांग्रेस ने इस बात की परवाह नहीं की कि श्री मोदी को भगत सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देनी है और प्रमुख विकास कार्यों की आधारशिला रखनी थी।

उन्होंने कहा कि अपनी निकृष्ट सोच और ओछी हरकतों से पंजाब में कांग्रेस सरकार ने दिखा दिया है कि वे विकास विरोधी हैं और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी उनके मन में कोई सम्मान नहीं है।उल्लेखनीय है कि फ़िरोज़पुर में होने जा रही श्री मोदी की रैली को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। वहीं गृह मंत्रालय के अनुसार, हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक थी। गृह मंत्रालय के अनुसार श्री मोदी की यात्रा के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार उन्हें सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए ज़रूरी व्यवस्था करनी थी।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के लिए देश से माफी मांगे कांग्रेस के शीर्ष नेता : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके शीर्ष नेतृत्व से देश से माफी मांगने को कहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर जिले में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम करने के कारण उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द कर वापस लौटना पड़ा।श्री शाह ने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा में इस चूक को गंभीरता से लेते हुए सिलसिलेवार ट्वीट कर इसके लिए कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है।

उन्होंने कहा,“आज पंजाब में जो हुआ वह इस बात का ट्रेलर है कि कांग्रेस पार्टी कैसे सोचती और काम करती है। लोगों द्वारा बार-बार नकारे जाने के कारण ये पागलपन के रास्ते पर हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को आज जो कुछ हुआ उसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।”एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,“गृह मंत्रालय ने पंजाब में आज हुई सुरक्षा चूक के बारे में विस्तार से रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह अस्वीकार्य है और इस मामले में जवाबदेही तय की जाएगी।”

पंजाब की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने का परिदृश्य बनाया : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर हुई चूक की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि देश के इतिहास में पहले कभी किसी राज्य सरकार ने जानबूझकर ऐसा परिदृश्य नहीं बनाया जहां प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाया जाए लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ऐसी कोशिश की।भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज पंजाब की पुण्य भूमि पर कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे। कांग्रेस श्री मोदी से घृणा करती हैं यह हमें मालूम है और आज यही लोग उनकी सुरक्षा को नाकाम करने के लिए प्रयासरत थे।उन्होंने कहा,“क्या जानबूझकर प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते को झूठ बोल गया? जिन लोगों ने उनकी की सुरक्षा को भंग किया, उन लोगों को प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास तक किसने और कैसे पहुंचाया? राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा का नेतृत्व करने वालों ने उन्हें सुरक्षित करने के किसी भी आह्वान या प्रयासों का जवाब क्यों नहीं दिया?”

श्रीमती ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा का एक प्रोटोकॉल होता है। उस सुरक्षा के प्रोटोकॉल के साथ मजाक हुआ है। श्री मोदी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई। उनके काफिले के रास्ते को पुलिस महानिदेशक ने साफ क्यों नहीं होने दिया। सब कुछ जानते हुए भी पंजाब पुलिस मूकदर्शक बनी रही।उन्होंने कहा पंजाब में कानून-व्यवस्था इतनी खराब है कि पुलिस महानिदेशक का दावा है कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री सुरक्षा विवरण प्रदान करने में असमर्थ हैं। कांग्रेस सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।भाजपा नेता ने कहा,“सुरक्षा में चूक के बाद कांग्रेस वाले उत्सव मना रहे हैं, किस बात का उत्सव मना रहा हैं? भाजपा को चुनाव में हराते, साजिश क्यों रची?”इस अवसर पर मौजूद भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज एक ऐसी घटना हुई है, जो भारत के इतिहास में अभूतपूर्व है। आतंकवाद के दौर में और आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्रों में भी इस प्रकार की सुरक्षा की चूक नहीं हुई, जैसी आज प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ हुई।

मोदी के काफिले के लिए पंजाब में आकस्मिक अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त नहीं किए गए:अनुराग ठाकुर

सूचना एवं प्रसारण, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के लिए अतरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त करने में राज्य सरकार ने गंभीर चूक की जिसके कारण काफिले को वापस मोड़ना पड़ा।गृह मंत्रालय ने बुधवार को घटना की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री को भठिंडा से हेलीकाप्टर से हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के लिए हेलीकाप्टर से जना था। मौसम खराब होने के कारण वह भठिंडा से वहां के लिए सड़क मार्ग से निकले थे। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि राज्य के पुलिस महानिदेशक से कर ली गयी थी।

मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, पंजाब के मुख्यमंत्री दे इस्तीफा- पूनियां

राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक को बड़ी चूक बताते हुए कहा है कि इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को इस्तीफा देना चाहिए।डा पूनियां ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रधानमंत्री के आज पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में जो बड़ी चूक हुई है, उसने पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरीके की लापरवाही, इतने बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना, निश्चित रूप से सवाल खड़े करता है। क्या कांग्रेस कि पंजाब सरकार अक्षम है, लापरवाह है या सुरक्षा व्यवस्था करने में नाकाम है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही करके देश के साथ धोखा करने की नाकाम कोशिश : चौधरी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।श्री चौधरी ने आज एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है, इसीलिए यह केवल प्रधानमंत्री की जिंदगी से खिलवाड़ ही नहीं है, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ है। उन्होंने चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पंजाब में कांग्रेस की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से जो खिलवाड़ किया गया, वह देश में पहले कभी नहीं हुआ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: