
अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ मुंबई के पुलिस स्टेशन में शिकायत
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
दक्षिण भारत की चर्चित अभिनेत्री नयनतारा सहित उनकी फिल्म अन्नापूर्णी से जुड़े लोगो के खिलाफ मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।,06 जनवरी को नयनतारा की फिल्म अन्नपूर्णीऔर उसकी टीम के खिलाफ यह शिकायत रमेश एन सोलंकी ने दर्ज कराया है।इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।कहा जा रहा है कि मेकर्स के खिलाफ शिकायत तक दर्ज कराई गई है. शिकायत में कहा गया है कि फिल्म में भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।
रमेश सोलंकी नाम के सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर सिलसिलेवार तरीके से इस सभी पॉइंट को शेयर किया। उनके मुताबिक फिल्म एंटी हिंदू है, और ये भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।यूजर के मुताबिक फिल्म में एक जगह भगवान राम को मीट खाने वाला तक बता दिया गया है। अपने शिकायत की कॉपी को शेयर कर सोलंकी ने ट्विटर पर लिखा- मैंने जी और नेटफ्लिक्स के खिलाफ कम्प्लेंट दर्ज की है।जहां पूरा भारतवर्ष भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जश्न मना रहा हैवहां एक एंटी-हिंदू फिल्म अन्नपूर्णी नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है।
1. इसमें एक हिंदू पुजारी की बेटी को बिर्यानी बनाने के लिए नमाज पढ़ते दिखाया गया है.
2. फिल्म के जरिए लव जिहाद को भी प्रमोट किया गया है.
3. फिल्म एक्टर फरहान एक्ट्रेस को मीट खाने के लिए उक्साते हैं, और कहते हैं कि भगवान राम भी मांस खाने वाले हुआ करते थे. नेटफ्लिक्स इंडिया और जी स्टूडियोज ने जानबूझकर इस फिल्म को बनाया है और प्राण प्रतिष्ठा के दिन के पास रिलीज किया है. जिससे हिदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचे।