UP Live

गोरखपुर को 1533 करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट देंगे सीएम योगी

गुरुवार को गोरखपुर में नवीनीकृत राजकीय कृषि विद्यालय के प्रशासनिक भवन, किसान हॉस्टल, क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला और नौसढ़-कालेसर तटबंध के सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री.राप्ती नदी के अप और डाउन स्ट्रीम पर नए पुल, गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन, चारफाटक-असुरन फोरलेन और गोरखपुर-सिकरीगंज मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का होगा शिलान्यास.

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को करीब 1533 करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट देंगे। वह 2 जनवरी (गुरुवार) को 1478 करोड़ 80 लाख 68 हजार रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 53 करोड़ 73 लाख 66 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण और शिलान्यास के ये कार्यक्रम जनता इंटर कॉलेज चरगांवा में गुरुवार को दोपहर बाद होंगे।

लोकार्पित होने वाली विकास परियोजनाओं में राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा के नवीन प्रशासनिक भवन, इसी विद्यालय में किसान हॉस्टल, नथमलपुर में क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला का निर्माण और राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक 6 किमी तटबंध के सुदृढ़ीकरण के कार्य शामिल हैं। जबकि शिलान्यास वाली परियोजनाओं में गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर राप्ती नदी के अप और डाउन स्ट्रीम पर नए पुल, गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग, चारफाटक-असुरन फोरलेन मार्ग तथा गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य सम्मिलित हैं।

9.88 करोड़ रुपये की लागत से बना है प्रशासनिक भवन, छात्रावास के निर्माण पर आई है 9.08 करोड़ रुपये की लागत

कृषि क्षेत्र की प्रगति और अन्नदाता किसानों के हित के प्रति संवेदनशील रहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के चरगांवा में नव वर्ष के दूसरे दिन (2 जनवरी) नवीनीकृत राजकीय कृषि विद्यालय के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन और छात्रावास (किसान हॉस्टल) का लोकार्पण करेंगे। इस कृषि विद्यालय में कृषि से जुड़े मास्टर ट्रेनरों, कमर्चारियों और प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है। राजकीय कृषि विद्यालय के नए प्रशासनिक भवन के निर्माण पर 9.88 करोड़ रुपये तथा किसान हॉस्टल के निर्माण पर 9.08 करोड़ रुपये की लागत आई है। इन दोनों निर्माण कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 मार्च 2021 को किया था।

मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के मुताबिक इस राजकीय कृषि विद्यालय के नवीनीकृत हो जाने से अधिक संख्या में किसानों को खेती किसानी की नवीनतम जानकारियों से रूबरू कराया जा सकेगा। पूर्व के भवन में मात्र 80 लोग ही प्रशिक्षण प्राप्त कर पाते थे। नई बिल्डिंग में 200 लोग प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़ सकेंगे। चरगांवा में स्थित राजकीय कृषि विद्यालय की स्थापना 1932 में की गई थी। तब इस विद्यालय से कृषि डिप्लोमा की पढ़ाई होती थी।

प्रदेश में कृषि स्नातकों की संख्या पर्याप्त हो जाने के कारण 1984 में यहां कृषि डिप्लोमा कोर्स बंद कर दिया गया। डिप्लोमा कोर्स बंद होने के बाद राजकीय कृषि विद्यालय द्वारा कृषि विभाग के कर्मचारियों, प्रगतिशील किसानों तथा किसान विद्यालय के मास्टर ट्रेनरों को अद्यतन कृषि तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाता है। वर्तमान में इस राजकीय कृषि विद्यालय के कार्यक्षेत्र में गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी और विंध्याचल मंडल के 17 जिले सम्मिलित हैं।

24.44 करोड़ रुपये से बना है क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला

मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित होने वाले क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला के निर्माण पर 24 करोड़ 43 लाख 63 हजार रुपये खर्च हुए हैं। इस प्रयोगशाला में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से खाद्य पदार्थों एवं दवाओं के नमूनों की जांच की जाएगी। इस प्रयोगशाला का फायदा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को मिलेगा।

10.28 करोड़ रुपये खर्च कर किया गया राप्ती नदी पर नौसढ़-कालेसर तटबंध के सुदृढ़ीकरण

राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक गोरखपुर रोड के समानांतर स्थित तटबंध पर 6 किलोमीटर की लंबाई में सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया गया है। इस पर 10 करोड़ 27 लाख 58 हजार रुपये की लागत आई है।

रोड कनेक्टिविटी मजबूत करने की परियोजनाओं पर खर्च होंगे 1479 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों जिन चार परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, वे सभी रोड कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन चारों परियोजनाओं पर करीब 1479 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनका विवरण निम्नवत है-

-लखनऊ-गोरखपुर मार्ग, अप स्ट्रीम पर स्थित राप्ती नदी सेतु एनएच-28 के राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन के नदी सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति कार्य (लागत- 103 करोड़ 92 लाख 76 हजार रुपये)

-लखनऊ-गोरखपुर मार्ग, डाउन स्ट्रीम पर स्थित राप्ती नदी सेतु एनएच-28 के राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन के नदी सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति कार्य (लागत- 117 करोड़ 99 लाख 84 हजार रुपये)

-गोरखपुर-पिपराइच मार्ग का 19.485 किमी लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 917 करोड़ 40 लाख रुपये)

-चारफाटक-असुरन मार्ग का 2.60 किमी लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 278 करोड़ 89 लाख 13 हजार रुपये)

-गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग का 13 किमी लंबाई में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 60 करोड़ 58 लाख 95 हजार रुपये)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button