सीएम योगी ने ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की समाधि स्थल पर चढ़ाए पुष्प
21वीं पुण्यतिथि पर पूज्य महंत को भक्तों ने किया याद
अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की समाधि स्थल पर पुष्पार्चन किया। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के प्रथम अध्यक्ष ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास महाराज की 21वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ उन्हें याद किया। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास से व्यक्तिगत संबंध रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु पूज्य महंत अवेद्यनाथ के साथ दिगंबर अखाड़ा के ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास भी राम जन्मभूमि के अगुआ रहे हैं।
सर्वप्रथम मुख्यमंत्री सरयू अतिथि गृह से निकलकर सीधे सरयू घाट/रामकथा पार्क स्थित पूज्य परमहंस रामचंद्र दास महाराज के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धासुमन व पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं अन्य भक्तों ने भी पूज्यश्री को याद किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महंत सुरेश दास आदि मौजूद रहे।
सीएम ने महंत नृत्य गोपाल दास महाराज का भी जाना कुशलक्षेम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महराज से भी मुलाकात की। मणिराम दास छावनी पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका कुशलक्षेम जाना। सीएम ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की भी कामना की।
पड़ोस जल रहा, हिंदुओं को चुन-चुनकर बनाया जा रहा निशाना : योगी आदित्यनाथ
अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री ने रामलला के चरणों में झुकाया शीश
सीएम योगी की निजी रुचि के नाते वर्ल्ड क्लास चिकित्सा सुविधा का केंद्र बना यूपी
राज्य संग्रहालय के 360 डिग्री वर्चुअल टूर की जल्द ही व्यवस्था करेगी योगी सरकार
स्वस्थ उत्तर प्रदेश के लिए आयोजित होंगे 1.72 लाख से अधिक आरोग्य मेले
पिछड़े वर्ग के छात्रों को ‘ओ लेवल’ और ‘ट्रिपल सी’ कंप्यूटर कोर्स कराएगी योगी सरकार
सामूहिक दुष्कर्म मामले में सीएम योगी की कार्रवाई से निषाद समाज संतुष्ट