NationalPoliticsUP Live

पश्चिम बंगाल में दंगाइयों पर अपील नहीं, बल्कि सख्त कार्रवाई काम करेगी : सीएम

सीएम योगी ने आगरा में 30वें तीन दिवसीय भीमनगरी महोत्सव का किया उद्घाटन.भीमनगरी महोत्सव बाबा साहब की विरासत का उत्सव- योगी.कांग्रेस ने समय-समय पर बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया- सीएम.संविधान की प्रस्तावना बदलकर और आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने संविधान का गला घोंटा- योगी.समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब के नाम बने संस्थानों के नाम को बदलकर उनका अपमान किया- योगी.

  • जो संविधान का अपमान करता है, वह बाबा साहब की अवमानना करता है, उसे बर्दाश्त नहीं करना चाहिए- योगी
  • समाजवादी पार्टी ने दलित और वंचित छात्रों के छात्रवृत्ति का पैसा रोका- सीएम योगी
  • डबल इंजन की सरकार ने बाबा साहब से जुड़े पंच तीर्थ को विकसित कर भव्य स्मारक बनाया- मुख्यमंत्री
  • कांग्रेस जब भी सत्ता में रही, बाबा साहब को न भारत रत्न दिया, न स्मारक बनाया- सीएम योगी

आगरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आगरा में ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर 30वें तीन दिवसीय भीमनगरी महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में गरीबों और दलित हिंदुओं को दंगों का शिकार बनाया जा रहा है, लेकिन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस चुप्पी साधे हुए हैं। ममता बनर्जी को ये दंगाई शांतिदूत नजर आते हैं, जबकि ये शांति के दुश्मन हैं। सीएम योगी ने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ अपील काम नहीं करेगी, बल्कि शक्ति के साथ सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब का मिशन हर दलित हर वंचित हर गरीब को न्याय देने का रहा है। अन्याय चाहे बांग्लादेश के अंदर हो या पाकिस्तान के अंदर या अन्य किसी भी स्थान पर, उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। अन्याय के खिलाफ संगठित होकर आवाज उठानी चाहिए यह बाबा साहब की प्रेरणा रही है। इस प्रेरणा के लिए आज आप सभी का आवाहन करने के लिए मैं आज आपके बीच में आया हूं सरकार आपके साथ होगी।

आगरा के आवास विकास कॉलोनी, सिंकदरा के सेक्टर-12 स्थित मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह में सीएम योगी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए बाबा साहब के मूल्यों, समाज के वंचित वर्गों के उत्थान और वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक चुनौतियों पर व्यापक चर्चा की। कार्यक्रम में भीम नगरी केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों ने सीएम योगी को बाबा साहब की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया, जबकि स्थानीय बच्चियों ने मनमोहक लोकनृत्य प्रस्तुत कर माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया।

कांग्रेस और सपा का बाबा साहब के प्रति रहा अपमानजनक रवैया- सीएम योगी

सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर बाबा साहब के देश और समाज के लिए योगदान को अपमानित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 1952 और 1954 के चुनावों में बाबा साहब को हराने की साजिश कांग्रेस ने रची थी। स्वतंत्र भारत के पहले मंत्रिमंडल में उनकी योग्यता को नजरअंदाज किया गया। सीएम योगी ने इमरजेंसी के दौरान संविधान का गला घोटने और संविधान की प्रस्तावना में छेड़छाड़ करने का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के सपनों को कुचलने का काम किया। समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया, लेकिन हमारी सरकार ने इसे फिर से उनके नाम पर बहाल किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न देने और दिल्ली में स्मारक बनाने में बाधा डाली, जो तब संभव हुआ जब अटल बिहारी वाजपेई और भारतीय जनता पार्टी ने पहल की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब के पंच तीर्थ को भव्य स्मारक के रूप में विकसित किया- मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब के पंच तीर्थ—जन्मभूमि (महू), दीक्षा भूमि (नागपुर), चैत्य भूमि (मुंबई) और इंग्लैंड के स्मारक को भव्य स्मारकों में तब्दील किया गया है। लखनऊ और आगरा में भी बाबा साहब के दर्शन पर आधारित स्मारक और शोध केंद्र बनाने की घोषणा की गई, जहाँ अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों के लिए छात्रावास और स्कॉलरशिप की व्यवस्था होगी। सीएम योगी ने कहा कि 2015-16 में समाजवादी पार्टी ने छात्रवृत्ति रोकी थी, लेकिन उनकी सरकार ने इसे बहाल कर एक साथ रिलीज किया।

हिंदू हितों और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार- सीएम योगी

सीएम ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का उल्लेख करते हुए कहा कि यह दलित हिंदुओं, बौद्धों, और सिखों को भारत की नागरिकता देने का प्रयास है, जिसे कांग्रेस और सपा ने हिंसक विरोध से रोका। सीएम योगी ने कहा कि हमने पाकिस्तान, बांग्लादेश, और अफगानिस्तान से आए वंचित हिंदुओं को सम्मान दिया, जबकि ये दल उनके खिलाफ खड़े हुए। सीएम योगी ने नई संसद भवन में बाबा साहब के संविधान की मूल प्रति स्थापित करने की पहल को उन्होंने ऐतिहासिक बताया।

भीमनगरी महोत्सव बाबा साहब की विरासत का उत्सव- योगी

सीएम योगी ने भीम नगरी महोत्सव की सराहना की, उन्होंने कहा कि यह चार दिवसीय कार्यक्रम, जन्मदिन की झांकी, सामूहिक विवाह और सम्मान समारोह बाबा साहब की यादों को जीवंत रखता है। उन्होंने बाबा साहब के आगरा दौरे (1956) को याद करते हुए उनके संदेश पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से सही-गलत की पहचान होती है। इसलिए अंधभक्त बनने के बजाय सही-गलत की पहचान की कोशिश करें और संगठित रहकर अपने खिलाफ होने वाले अन्याय का मुकाबला करें। बाबा साहब ने संघर्ष के सहारे शिखर तक पहुंचे जिनके आदर्शों को देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लोग अनुसरण करते हैं। अन्याय के खिलाफ संगठित होकर आवाज उठाना बाबा साहब की प्रेरणा रही है।

बाबा साहब भारत के संविधान के सहारे यहां के दलित, वंचितों और महिलाओं को दुनिया में सबसे पहले मताधिकार से जोड़ा। सीएम योगी ने कहा कि ‘जीरो पॉवर्टी’ अभियान बाबा साहब को समर्पित होगा। हर गरीब को जमीन, मकान, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, और रोजगार देना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ को आयुष्मान और 12 करोड़ शौचालय व उज्ज्वला कनेक्शन बाबा साहब के सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, बेबीरानी मौर्य, धर्मवीर प्रजापति, जयवीर सिंह, असीम अरूण, सांसद राजकुमार चाहर, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, उ.प्र. महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, संरक्षक करतार सिंह भारतीय, डॉ. रामजी लाल, भीमनगरी केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, महामंत्री श्याम जरारी, क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम, महासचिव इं. महेश चन्द्रा, पूर्व विधायक सुनील चित्तौड़ आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button