State

सीएम बघेल ने की पीएम मोदी की तारीफ़, कहा…

रायपुर/नई दिल्ली । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर हैं। शनिवार सुबह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनकी माताजी के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना जताई। प्रधानमंत्री मोदी से घंटे भर की मुलाकात के मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि माताजी के निधन के बाद उन्होंने कोई कार्यक्रम निरस्त नही किया। ऐसा विरले ही होता है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस कार्यकर्ता के नाते चाहते हैं कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए आगे लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पदयात्रा के बाद राहुल गांधी के प्रति लोगों की धारणा बदली है। सीएम ने पीएम मोदी से चर्चा का ब्यौरा देते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी है । वो छत्तीसगढ़ की समस्याओं और मांगों को लेकर सकारात्मक दिखे हैं।

ओपीएस पर भूपेश बघेल ने कहा कि ओपीएस के मामले में कल हमने कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया है। भारत सरकार से अनेक बार पत्राचार भी हुए। नीति आयोग में भी मामले को हमने उठाया था। इसके बाद निर्मला सीतारमण जब वित्त मंत्रियों की बैठक में भी हमने इस मुद्दे को उठाया था। इसके बाद वहां से निगेटिव रिस्पांस आया , हमने रास्ता निकाल लिया है, हमने इसे कल कैबिनेट में इस पर फैसला लिया है। अब इस मामले में बात करने से कोई औचित्य नहीं है। हमने अपना फैसला लिया है। ओल्ड पेंशन स्कीम हम अपने राज्य के कर्मचारियों को देंगे।(वीएनएस)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button