HealthState

चिन्मयानंद नहीं हो सके पेश, कहा- बीमार हूं, विशेष अदालत ने मंजूर की अर्जी

लखनऊ। शाहजहांपुर के एक कालेज से एलएलएम करने वाली अन्त:वासी छात्रा के साथ यौन संबध बनाने की खातिर उसे अपनी कस्टडी में रखने के मामले मे एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तारीख तय की है। बुधवार को इस मामले के अभियुक्त चिन्मयानंद उर्फ कृष्णपाल सिंह विशेष अदालत में पेश नहीं हो सके। उनकी तरफ से जरिए वकील हाजिरी माफी की एक अर्जी दाखिल की गई। बताया गया कि वो अस्वस्थ हैं। इसलिए उपस्थित होने में असमर्थ हैं। अदालत ने उनकी यह अर्जी स्वीकार कर ली। तीन फरवरी, 2020 को हाईकोर्ट की इलाहाबाद खंडपीठ के एक आदेश से इस मामले की सुनवाई शाहजहांपुर की अदालत से लखनऊ में एमपी-एमएलए की विशेष अदालत को स्थानांतरित की गई। हाईकोर्ट से इसी रोज अभियुक्त चिन्मयानंद की जमानत अर्जी भी मंजूर हुई। छ:ह फरवरी, 2020 को इस आदेश के अनुपालन में शाहजहांपुर के जिला जज ने इस मुकदमे की पत्रावली लखनऊ के जिला जज को भेज दी।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: