UP Live

बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए जरूर कराएं टीकाकरण:डीआईओ

टीकाकरण से छूटे हर बच्चों और गर्भवती को प्रतिरक्षित करने के लिए 16 तक चलेगा अभियान

कुशीनगर :टीको से वंचित बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण जरूर कराएं । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 16 सितम्बर तक चलेगा। उक्त बातें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.संजय गुप्ता ने जंगल खिरकिया पंचायत भवन पर ‘सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के दूसरे चरण के टीकाकरण कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कहीं। उन्होंने बच्चे को विटामिन ए की घोल पिला कर अभियान का शुभारंभ किया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.संजय गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती को प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से ‘ सघन मिशन इन्द्र धनुष 5.0 का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से 0-5 वर्ष तक के बच्चों को 12 विभिन्न बीमारियों से जैसे- तपेदिक, गलागोटू, टिटनेस, काली-खांसी, इन्फ्लूएंजा, हेपेटाइटिस बी, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार( जापानी इंसेफलाटिस) निमोनिया, पोलियो एवं रोटा वायरस जनित डायरिया से बचाव के लिए पूर्णतः प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त बारह बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए पांच साल में सात बार टीकाकरण जरूरी है।

उन्होंने जन सामान्य से अपील कि है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों और गर्भवती के उत्तम स्वास्थ्य के लिए चलाए जाने वाले लाभकारी अभियान की सफलता के लिए पूर्ण मनोयोग से सहयोग करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है कि इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता से इसे जनान्दोलन का स्वरूप प्रदान करें।

उन्होंने ब्लाॅक रिस्पांस टीम , एएनएम और आशा कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं, स्वयं सेवी संगठनों, प्रबुद्धजनों, धर्मगुरूओं, युवाओं और अभिभावकों से भी सहयोग लिया जाए। ताकि जनपद के हर बच्चे को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके। अगर टीकाकरण से एक भी बच्चा छूट जाएगा तो सुरक्षा चक्र टूट जाएगा। यह टीका सरकारी प्रावधान के तहत मुफ्त लगाया जाता है।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ.धीरज सिंह, यूनिसेफ के डीएमसी शाहबाज मिनहाज, यूएनडीपी के वीसीसीएम सत्य प्रकाश द्विवेदी, बीएमसी पियूष, एएनएम मंजू मौर्य और आशा कार्यकर्ता प्रमुख तौर पर मौजूद रही।

दो उदासीन परिवार के पांच बच्चों का कराया टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. गुप्ता सोमवार को कुबेरनाथ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और यूनिसेफ की टीम के साथ दो उदासीन परिवार के घर समझाया तथा टीके का महत्व बताया। जिसे दोनों परिवार के लोग राजी हो गए तथा पांच बच्चों का टीकाकरण कराया।

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: