पीपीगंज (गोरखपुर)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भरोहिया ब्लॉक क्षेत्र के मड़हा निवासी एवं पूर्व प्रधान स्वर्गीय महेंद्र प्रताप मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की। लंबी बीमारी के बाद 27 अगस्त को उनका निधन हो गया था। श्रीगोरक्षपीठ के अनन्य अनुयायी रहे स्व. मिश्रा के आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।

इस अवसर पर गोरखपुर सांसद रविकिशन शुक्ल, विधायक फतेह बहादुर सिंह, ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं स्व. मिश्रा के परिजन अरविंद मिश्रा, मुकुट मिश्रा, अंकुर, अनिल व प्रसन्न भी उपस्थित रहे।
गीडा को मुख्यमंत्री ने दी 2251 करोड़ रुपये के निवेश और विकास परियोजनाओं की सौगात
सीएम योगी ने गोरखपुर में किया गोरखा युद्ध स्मारक और संग्रहालय का शिलान्यास



