
वाराणसी :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे क्व पहले दिन शुक्रवार को समीक्षा बैठक के बाद होटल ताज पहुंचे। और होटल ताज में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पर्यटन मंत्रियों के साथ रात्रि भोज में सम्मिलित हुए। और मेहमानों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया और उपहार भेट किये
सीएम ने रात में किया भी वाराणसी में विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण.सीएम ने भूलनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी एवं थाना रोहनिया परिसर में निर्माणाधीन बैरक का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात में विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने निकले सीएम भुल्लनपुर स्थित 34 वी वाहिनी पीएसी में 8 .63 करोड़ की लगत से बन रहे मल्टीपर्पज़ हॉल एवं थाना रोहनिया परिसर में 1 .15 करोड़ की लगात से बन रहे 32 बेड के निर्माणाधीन बैरक का निरीक्षण किया।
34 वी वाहिनी पीएसी परिसर में निर्माणाधीन बैरक भवन के निरीक्षण पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने छोटे-छोटे बच्चों से उनका व उनके परिजनों का हाल चाल पूछे। हुए उनके सर पर प्यार से हाथ फेरा और बच्चों को चॉकलेट दी। उन्होंने बच्चों से स्कूल जाने के बाबत भी पूछी।
https://www.youtube.com/watch?v=esjyp6ortKg