
बरसात पूर्व करा लें अधिकाधिक निर्माण कार्य : मुख्यमंत्री
विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश.विकास परियोजनाओं का पर्यवेक्षण करते रहें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी.
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर विकास परियोजना की एक समय सीमा तय होती है और उसे उसी अवधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर उदासीनता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह व्यावहारिक रूप से समझना होगा कि बरसात का मौसम शुरू होने पर खुले में होने वाला निर्माण कार्य प्रभावित होता है इसलिए विकास की जितनी भी परियोजनाओं पर काम चल रहा है, उनसे संबंधित अधिकाधिक निर्माण कार्य बरसात से पहले पूरे कर लिए जाएं।
सीएम योगी रविवार शाम गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिले में निर्माणाधीन सभी प्रमुख विकास परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि हर परियोजना की उस विभाग स्तर पर और उसके बाद वरिष्ठ प्रशासनिक स्तर पर पंद्रह दिन की अवधि में पर्यवेक्षण और समीक्षा होनी चाहिए। नियमित पर्यवेक्षण से जवाबदेही तय होती है। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में जमीन अधिग्रहण का मामला निस्तारित हो गया है, अब उनके निर्माण पर युद्ध स्तरीय ध्यान दिया जाए।
कहीं भी न हो जलभराव, बरसात पूर्व सुनिश्चित करें
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि आगामी माह के दूसरे पखवाड़े के बरसात का समय शुरू हो सकता है। ऐसे में यह सुनिश्चित करना होगा कि बरसात होने पर कहीं भी जलभराव न होने पाए। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में काफी अच्छा काम हुआ है, इसे लगातार उत्कृष्टता की ओर ले जाने की आवश्यकता है। समय रहते सभी नालों की सफाई का काम पूरा करने का निर्देश देने के साथ सीएम योगी ने कहा कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए गोड़धोइया नाला परियोजना पर गंभीरता से ध्यान देकर इसे जल्द पूर्ण कराने का प्रयास हो।
नागरिक सुविधाओं पर दें ध्यान, समस्या निस्तारण में लाएं तेजी
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पेयजल, स्वच्छता और अन्य नागरिक सुविधाओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें। शहरों और गांवों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी नियमित और संवेदनशील ढंग से सुनवाई करें। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने के साथ शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लें।
अपराधियों पर जारी रहे सख्ती
कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति बरकरार रहनी चाहिए। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का क्रम थमना नहीं चाहिए। हर छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर उस पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। उन्होंने शहर और देहात दोनों क्षेत्रों में पुलिस पैट्रोलिंग और फुट पैट्रोलिंग बढ़ाने और पीआरवी का रिस्पांस टाइम और उत्कृष्ट करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने ट्रैफिक प्रबंधन को और सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सड़कों पर गाड़ियां न खड़ी रहें। सभी वाहन तय पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों। टेम्पो को भी उनके लिए निर्धारित स्टैंड पर ही खड़ा कराया जाए।
मुख्यमंत्री सोमवार को करेंगे दो प्रमुख जनकल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (12 मई) को गोरखपुर में दो महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जो शहर की नागरिक सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इन परियोजनाओं में अत्याधुनिक अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर (नगरीय सेवा केंद्र) और गोरखपुर का पहला सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर शामिल है।
सिविल लाइंस क्षेत्र में गोरखपुर क्लब के सामने बने तीन मंजिला अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण 1171.64 लाख रुपये की लागत से किया गया है। यह जी+2 संरचना आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिनमें उन्नत अग्निशमन प्रणाली, कैफेटेरिया, लिफ्ट और पूर्ण एयर कंडीशनिंग शामिल हैं। यह केंद्र नागरिकों को नगर निगम की सेवाएं उनकी दहलीज पर प्रदान करने की दिशा में एक बड़ी पहल है। यह सुविधा गोरखपुर नगर निगम के जोन-3 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों के निवासियों के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में कार्य करेगी। यहां संपत्ति कर मूल्यांकन और भुगतान, सीवरेज सेवाएं, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, सड़क निर्माण व मरम्मत, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध होंगी। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह केंद्र नागरिकों को जल कर, सीवर कर तथा अन्य करों के भुगतान के लिए सुविधाजनक और सुव्यवस्थित मंच प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, केंद्र में प्रशिक्षित और सौम्य व्यवहार वाले कर्मचारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे। डिजिटल इंटरफेस और सूचना काउंटर नागरिकों के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को ही गोरखपुर के पहले सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे 250 लाख रुपये की लागत से राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत विकसित किया गया है। यह विशेष सुविधा उन बुजुर्गों के लिए तैयार की गई है जो अकेले रहते हैं। सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर वरिष्ठ नागरिकों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अनेक सुविधाएं प्रदान करेगा, जिनमें योग हॉल, इनडोर गेम्स, पुस्तकालय, कैफेटेरिया, नियमित स्वास्थ्य जांच, चिकित्सक परामर्श, फिजियोथेरेपी, जिम और आध्यात्मिक पुस्तकों का संग्रह शामिल है। यहां नियमित रूप से योग सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिससे बुजुर्ग शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से सक्रिय बने रहें। अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट वृद्धजनों को शारीरिक समस्याओं में सहायता प्रदान करेंगे। साथ ही, परामर्श काउंटर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।इन दोनों परियोजनाओं के लोकार्पण से यह स्पष्ट होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार न केवल नागरिक सेवाओं के प्रभावी वितरण हेतु प्रतिबद्ध है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों की विशिष्ट आवश्यकताओं को भी प्राथमिकता दे रही है।
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह लड़कियों में रोल-मॉडल बन कर उभरीं
ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल, सहमति तोड़ने पर पाकी सेना को दंड देने का रोड़ मैप,प्लान तैयार: सेना