Politics
मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी अस्पताल में भर्ती, कोरोना से हैं संक्रमित
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी को साकेत स्थित मैक्स अस्पातल में भर्ती किया गया है। बीते मंगलवार को उनकी कोरोना जांच हुई थी, जिसके बाद यह पुष्टि हुई थी कि वह संक्रमित हैं। रिपोर्ट आने के बाद से उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। साथ ही केजरीवाल ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।