Politics

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को लिखा खत, कहा- छोड़े जाएं 16 विधायक

भोपाल । सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश विधानसभा में तत्काल फ्लोर टेस्ट कराने संबंधी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर मंगलवार को कमलनाथ सरकार को नोटिस भेजा। मामले की सुनवाई अब बुधवार सुबह 10:30 पर होगी। इधर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को खत लिखकर कहा कि बंदी रखे गए 16 विधायकों को छोड़ दिया जाए। उन्हें बिना किसी डर के 5 से 7 दिन उनके घरों में रहने दिया जाए ताकि वे अपने बल पर फैसला ले सकें। आपका मानना है कि मुझे 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट देना चाहिए वरना माना जाएगा कि मेरे पास बहुमत नहीं है। ये असंवैधानिक है क्योंकि ये आधारहीन है।

कोरोना वायरस के चलते मध्यप्रदेश विधानसभा को 26 मार्च तक के लिए स्थगित किए जाने के निर्णय को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। शिवराज सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में मांग की थी कि राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष को 12 घंटे के भीतर एक फ्लोर टेस्ट आयोजित करने का आदेश दिया जाए।

याचिकाकर्ता ने कहा था कि राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को विश्वास मत हासिल करने और 16 मार्च को सदन पटल पर बहुमत साबित करने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए जाने के बावजूद विश्वास मत को लेकर कुछ नहीं किया गया। याचिका में कहा गया, ‘इस प्रकार से राज्यपाल के निर्देशों को टाल दिया गया। मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के नेताओं ने फ्लोर टेस्ट कराने से मना कर दिया है।’
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है और कांग्रेस पार्टी के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसमें से छह विधायकों के इस्तीफे को विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया है और कमलनाथ सरकार अल्पमत में है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button