Politics

मध्यदेशीय वैश्य समाज के हुंकार रैली की सफलता के लिए चौरीचौरा ने कसा कमर

मद्धेशिया कान्दू समाज को चाहिए राजनीतिक भागीदारीः सुभाष चंद मद्धेशिया.गोरखपुर की हुंकार रैली में होगी चौरीचौरा की महत्वपूर्ण भूमिका

चौरीचौरा,गोरखपुर : नगर पंचायत चौरीचौरा (मुंडेरा बाजार) के मंगल भवन में मद्धेशिया समाज के तत्वाधान में शुक्रवार को कुलगुरु संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज का पूजनोत्सव एवं परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में आपसी एकजुटता मजबूत करने और मध्यदेशीय समाज की राजनीतिक ताकत बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि मध्यदेशीय वैश्य महासभा के प्रदेश महामंत्री गिरीश चंद गुप्ता, जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चंद मद्धेशिया एवं राष्ट्रीय मंत्री अवधेश गुप्ता ने संयुक्त रुप से कुलगुरू बाबा गणिनाथ जी महाराज के पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

मध्यदेशीय वैश्य समाज के हुंकार रैली की सफलता के लिए चौरीचौरा ने कसा कमर
मध्यदेशीय वैश्य समाज के हुंकार रैली की सफलता के लिए चौरीचौरा ने कसा कमर

इस दौरान आगामी 22 दिसंबर 2024 दिन रविवार को गोरखपुर में मद्धेशिया समाज के देखरेख में आयोजित होने वाले विशाल हुंकार रैली की तैयारी को लेकर मुख्य रुप से चर्चा किया गया और समाज के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। हुंकार रैली की सफलता में चौरीचौरा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प लिया। अध्यक्षता विनोद मद्धेशिया एवं मंच संचालन राजन मद्देशिया द्वारा किया गया।

वैश्य समाज के प्रति राजनीतिक दलों को बदलना होगा अपना नजरियाः गिरिशचंद्र गुप्ता

मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद मध्यदेशीय वैश्य महासभा के प्रदेश महामंत्री गिरिश चन्द गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के प्रति राजनैतिक दलों को अपना नजरिया बदलना होगा क्योंकि वैश्य समाज सिर्फ नोट और वोट बैंक नहीं है। वैश्य समाज ही देश की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है और इस समाज के प्रति लगातार बढ़ रहे दुव्र्यवहार और उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं होगा। इसके लिए देश में बड़ी हुंकार जरुरी है। हर राजनीतिक दल को वैश्य समाज के प्रति सम्मान का व्यवहार करना होगा और राजनीति में वैश्य समाज को भागीदारी भी देनी होगी। इसके लिए 22 दिसंबर को गोरखपुर में होने वाला हुंकार रैली महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक होगाा।

मध्यदेशीय वैश्य समाज के हुंकार रैली की सफलता के लिए चौरीचौरा ने कसा कमर

मद्धेशिया कान्दू समाज को चाहिए राजनीतिक भागीदारीः सुभाष चंद मद्धेशिया

मध्यदेशीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सुभाष चंद मद्धेशिया ने कहा कि मद्धेशिया वैश्य समाज का देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का गौरवशाली इतिहास रहा है लेकिन हमें राजनीति में सदैव उपेक्षित किया गया। लेकिन अब यह उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जायेगी, पूरा मद्धेशिया वैश्य समाज अब जाग गया है। समाज को अब राजनीति में भीख नहीं, सम्मानजनक भागीदारी चाहिए। इसके लिए समाज ने हुंकार भी भर दिया है और 22 दिसंबर को गोरखपुर की धरती इसकी गवाह बनेगी। जहां से वैश्य समाज की हुंकार से हर राजनीतिक दल को एहसास हो जायेगा कि वैश्य समाज की उपेक्षित कर किसी राजनीतिक दुकान नहीं चलने वाली। वक्ताओं ने कहा कि नोट और वोट लेने वालों को वैश्य समाज का सम्मान याद दिलाना है तो हुंकार भरिए। राजनैतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमें भीख नहीं, भागिदारी चाहिए। वैश्य समाज से नोट और वोट चाहिए तो सम्मान भी देना होगा।

मध्यदेशीय वैश्य समाज के हुंकार रैली की सफलता के लिए चौरीचौरा ने कसा कमर

हुंकार रैली की सफलता के लिए राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी ने झोंकी ताकत

गोरखपुर में 22 दिसंबर को होने वाले मध्यदेशीय वैश्य महासभा के हुंकार रैली की सफलता के लिए मध्यदेशीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चौरीचौरा के तैयारी बैठक एवं आयोजित सम्मेलन में मद्धेशिया वैश्य समाज के अवधेश गुप्ता राष्ट्रीय मंत्री, सुभाष मद्धेशिया प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व चेयरमैन रुद्रपुर गोरखपुर जिला प्रभारी, विनोद मद्धेशिया गोरखपुर -बस्ती मण्डल संयोजक , प्रदेश कोषाध्यक्ष, हरेराम गुप्त कप्तानगंज प्रदेश संयोजक राजनैतिक प्रकोष्ठ, जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता , कार्यवाहक जिलाअध्यक्ष गणेश मद्धेशिया, दुर्गेश मध्यदेशिया रैली संयोजक ,जिला महामंत्री अंगद गुप्ता , अजय गुप्ता , चौरीचौरा के वरिष्ठ नगर अध्यक्ष विनोद मद्धेशिया, नगर महामंत्री श्रवण मद्धेशिया, नगर कोषाध्यक्ष गोपाल मद्धेशिया, नगर अध्यक्ष युवा नवरत्न मद्धेशिया, नगर महामंत्री युवा अतुल मद्धेशिया, नगर कोषाध्यक्ष युवा जितेंद्र मद्धेशिया एवं विधानसभा संयोजक संजय मद्धशिया, कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्य श्रवण मद्धेशिया, संजय मद्धेशिया, गोपाल मद्धेशिया, संदीप मद्धेशिया, कन्हैया मद्धेशिया, दिलीप मद्धेशिया, रजनीकांत मद्धेशिया, सागर मद्धेशिया, सन्नी सावरिया, बबलू मद्धेशिया, जितेन्द्र मद्धेशिया, विजय मद्धेशिया, गोल्डन मद्धेशिया, सतीश मद्धेशिया, अतुल मद्धेशिया, रामउदार मद्धेशिया, दुर्गा प्रसाद मद्धेशिया समेत नई बाजार, सोनबरसा, ब्रह्मपुर, मेंस मीठाबेल, रामपुर रकबा, महादेवा, फुटहवा इनार से हजारों लोग शामिल रहें।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button