Health

सी जी एच एस लाभार्थियों को छह एम्स में मिलेगी कैशलेस चिकित्सा सुविधा

नयी दिल्ली : देश के छह शहरों भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, जोधपुर, रायपुर और ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)में सीजीएचएस के सभी लाभार्थियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को यहां बताया कि सीजीएचएस ने इस संबंध में एम्स प्रबंधन के साथ अलग-अलग समझौता किया है।उन्होंने बताया कि भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, जोधपुर, रायपुर और ऋषिकेश के -एम्स में चिकित्सा सुविधा लेने वाले सीजीएचएस के सभी लाभार्थी कैशलेस उपचार की सुविधा ले सकते हैं।यह सुविधा पेंशन भोगियों और सीजीएचएस की सभी श्रेणियों पर उपलब्ध होगी। इन सुविधाओं में ओपीडी, जांच और अस्पताल में भर्ती होना शामिल है।

उन्होंने बताया कि देशभर में सभी एम्स संस्थानों के साथ ऐसे समझौते किए जाएंगे। अगले कुछ सप्ताह में नई दिल्ली एम्स, चंडीगढ़ पीजीआई एमईआर और पुदुचेरी जीआईपी एमईआर में भी ये सुविधाएं उपलब्ध होंगी।श्री भूषण ने कहा कि सीजीएचएस के इस फैसले से देशभर के केंद्रीय कर्मचारी और केंद्र सरकार के पेंशन भोगियों को बहुत लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि सीजीएचएस के पैनल में शामिल अस्पतालों में सामान्य तौर पर सभी और विशिष्ट सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती हैं। सीजीएचएस के साथ एम्स के समझौतों से लाभार्थियों की परेशानियां कम होंगी। सभी एम्स में सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए एक अलग काउंटर बनाया जाएगा।

श्री भूषण ने कहा कि अभी तक समझौतों में शामिल किए गए सभी एम्स 10 से 11 साल पुराने हैं और उनमें बहु विशेषज्ञ सुविधाएं उपलब्ध है। प्रत्येक अस्पताल में 800 से 950 तक बिस्तर उपलब्ध है। इससे सीजीएचएस के लाभार्थियों को उपचार के लिए बहुत अधिक दूर तक नहीं जाना पड़ेगा।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: