State
केन्द्र सरकार ने तमिलनाडु को कोविड प्रबंधन के लिए आठ सौ करोड रूपये का राहत पैकेज मंजूर किया
नई दिल्ली । तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने कोविड महामारी की दूसरी लहर के प्रबंधन और तीसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य को आठ सौ करोड रूपये का राहत पैकेज स्वीकृत किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ कल नई दिल्ली में बैठक के बाद सुब्रमण्यम ने कहा कि इस राशि के उपयोग के बाद राज्य को और अधिक अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य ने अतिरिक्त कोविड टीके की मांग की है और केन्द्र सरकार से राज्य के चेंगलापेट और कुन्नूर में वैक्सीन निर्माण ईकाईयां लगाने की अनुमति देने का आग्रह किया है।