देश में चल रहे सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को अगले तीन दिन में 2.67 लाख टीके भेजेगी।
राज्यों के पास अब भी 1.60 करोड़ खुराक
राज्यों को अबतक कोरोना से बचाव के लिए टीके की 21 करोड़ खुराक नि:शुल्क मुहैया कराई गई हैं। इनमें से राज्यों ने 19.4 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को लगा दी है, जबकि राज्यों के पास अब भी 1.60 करोड़ खुराक बाकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2.67 लाख टीके की खुराक अगले तीन दिन में राज्यों को पहुंचाई जाएगी।
केंद्र, राज्य को पूरी तरह से नि:शुल्क दे रही है वैक्सीन
बता दें कि भारत सरकार, राज्यों को टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी प्रदान कर रही है। इसके अलावा हर महीने केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) द्वारा मंजूरी प्राप्त किसी भी निर्माता के टीकों की 50% खुराक भारत सरकार द्वारा खरीदी जाएगी। भारत सरकार ये खुराक राज्य सरकारों को पूरी तरह से नि:शुल्क उपलब्ध कराना जारी रखेगी जैसा कि पहले किया जा रहा था।
बता दें कि अब तक 20 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराकें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा चुकी हैं। राज्यों में महाराष्ट्र को सर्वाधिक 2 करोड़, 1 लाख+, उत्तर प्रदेश को 1 करोड़, 74 लाख+, राजस्थान को 1 करोड़, 60 लाख+, गुजरात को 1 करोड़, 62 लाख+, पश्चिम बंगाल 1 करोड़, 34 लाख+, कर्नाटक को 1 करोड़, 18 लाख+ और मध्य प्रदेश को 1 करोड़, 07 लाख+ से अधिक खुराकें केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त दी जा चुकी हैं।