Education

सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित होगा

नयी दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया जायेगा । मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी । निशंक ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘ बच्चों, अभिभावक और शिक्षकगण… सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल (बुधवार) को घोषित किया जायेगा । मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं । ’’ सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किया था । इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत बेहतर रहा । 12वीं कक्षा में क्षेत्रवार त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.67 रहा ।

सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष मेधा (मेरिट) सूची जारी नहीं करने का निर्णय लिया है । इस वर्ष 12वीं कक्षा में कुल 88.78 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि 2019 में 83.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। यानी, पिछले साल की तुलना में इस साल 5.38 प्रतिशत अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button