PoliticsState

सुशांत सिंह ने आत्महत्या की या हत्या हुई, जल्द खुलासा करे सीबीआई : अनिल देशमुख

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने सुशांत मामले में जांच पर उठाए सवाल

मुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कि मैं सीबीआई से जल्द से जल्द जांच के निष्कर्षों को सबके समक्ष रखने का अनुरोध करता हूं। सुशांत को न्याय दिलाने की मुहीम सोशल मीडिया पर शुरू हो गई थी और फैन्स ने मांग की कि मुंबई पुलिस के बजाए सीबीआई से सुशांत मामले की तहकीकात करवाई जाए जिससे सच सामने आ सके। अब सीबीआई की जांच को शुरू हुए 5 महीने हो गए हैं, लेकिन सुशांत मामले में कोई अपडेट सामने नहीं आई है। ऐसे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने सवाल उठाए हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि जांच शुरू हुए पांच महीने से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन सीबीआई ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई या आत्महत्या थी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने घर में 14 जून को मृत पाए गए थे। उनकी सुसाइड की खबर से हर कोई सन्न रह गया था। इस खबर से बिहार स्थित उनके घर पर हड़कंप मच गया था।

किसी को इस बात पर विश्वास पर नहीं हो रहा था कि सुशांत सिंह ने ऐसा कदम उठाया है। सुशांत के घर पर बड़ी संख्या में नेता से अभिनेता तक हर कोई पहुंचा था। सुशांत के पिता को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके बेटे मे आत्महत्या कर ली है। सुशांत के पिता ने काफी दिनों तक किसी से बात नहीं की थी और गुमशुम रहने लगे थे। सुशांत सिंह के मामा ने कहा था कि अभिनेता ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि हत्या हुई है। उन्होंने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि कुछ दिन पहले उनकी मैनेजर ने आत्महत्या की थी। लेकिन उनकी भी हत्या हुई थी।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button