State
ट्रेन से कटकर कीमैन की मौत
बरेली (उ.प्र.), जनवरी । इज्जतनगर रेल मंडल के लालकुआं सेक्शन में गुरुवार को बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आ कर एक कीमैन की मौत हो गयी ।
इज्जतनगर (बरेली) रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे बाघ एक्सप्रेस (13019) जा रही थी। लालकुआं सेक्शन पर कीमैन राजेश आर्या डयूटी पर थे। किलोमीटर संख्या 76/4-5 पर राजेश की डयूटी थी। वह ट्रैक की चेकिंग करते हुए जा रहे थे।
सिंह ने बताया कि लोको पायलट ने राजेश को हटने के लिए हॉर्न दिया। इससे पहले कि राजेश ट्रैक से हटते, ट्रेन उनको कुचलते हुए निकल गई। लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।