
विवाहिता की जल कर संदिग्ध मौत, दहेज हत्या के आरोप में पति समेत 8 के खिलाफ केस दर्ज
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के अजोशी गांव में बुधवार की दोपहर 23 वर्षीया एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में जलकर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुँचे मायके वालों ने दहेज के लिए जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए गांव में जम कर हंगामा किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के पति और श्वसुर को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है। खबर मिली है कि अजोशी गांव के ओमप्रकाश गौतम की पत्नी कविता का शव उसके कमरे में संदिग्ध स्थिति में पाया गया। ओमप्रकाश की शादी 31 मई 2019 में इसी थाना क्षेत्र के मेंहदी गांव के डॉ. योगेंद्र गौतम की पुत्री कविता उर्फ़ प्रीति से हुई थी,उसे एक साल की पुत्री भी है।
मायके वालों के मुताबिक शादी में ग्लैमर बाइक और अपने सामर्थ्य के अनुरूप सामान आदि दिया था लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। इस मामले में महिला थाने में सुलह समझौते के बाद रक्षाबंधन से तीन दिन पहले ससुराल वालों के कहने पर विदाई की गई थी। बुधवार दोपहर कविता के जलकर मौत की सूचना पड़ोसियों से मिली तो वे मौके पर पहुचे। पुलिस मिली तहरीर लेकर मामले की जांच जांच कर रही है। देर रात मृतका के पिता योगेंद्र प्रसाद गौतम की तहरीर पर पुलिस ने पति ओमप्रकाश,श्वसुर रामचंद्र,सास ननद सहित आठ के विरुद्ध धारा 498ए,304बी,व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर किया।