Crime

रफ्तार का कहर : कार ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर दो की मौत

नोएडा । दिल्ली दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि ई-रिक्शा पर सवार दो लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य लोगों को घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बीएमडब्ल्यू चालक को पकड़ लिया गया है। पुलिस का कहना है कि- सुबह करीब छह बजे ई-रिक्शा सिटी सेंटर से 12-22 चौक की ओर जा रहा था। ई-रिक्शा में चालक समेत पांच लोग सवार थे. जब ई-रिक्शा सुमित्रा अस्पताल के पास था, तभी एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।(वीएनएस)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button