NationalState

हिमाचल में कार खाई में गिरी, सेना के जवान सहित चार लोगों की मौत

शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला के नेरवा बाजार से लगभग पांच किलोमीटर दूर एक कार के खाई में गिरने से सेना के एक जवान समेत चार युवकों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग नेरवा के ही रहने वाले हैं। होली के दिन हुए इस हादसे से इलाके में मातम पसर गया है।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा आज सुबह साढ़े दस बजे के करीब नेरवा से पांच किलोमीटर दूर दलटानाला पर हुआ। यहां कार बेकाबू होकर नाले में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे। इनमें तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और सेना के जवान की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई।पुलिस ने बताया कि सेना का जवान छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर जा रहा था। कार में सवार अन्य तीन युवक उसके परिचित थे। ये तीनों कॉलेज और स्कूली छात्र बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लगभग 200 मीटर नीचे नाले में गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची नेरवा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हादसे के शिकार युवकों को नाले से निकाला।

मृतकों की शिनाख्त सेना के जवान लक्की (23) पुत्र नारायण सिंह ठाकुर गांव कनाहल डाकघर केदी तहसील नेरवा जिला शिमला, अक्षय (23) पुत्र ओमप्रकाश नानटा गांव भरटंअ डाकघर बिजमल तहसील नेरवा जिला शिमला, आशीष (18) पुत्र अमर सिंह शर्मा गांव शिरण डाकघर पबाहन तहसील नेरवा जिला शिमला और रितिक (18) पुत्र संतराम शर्मा गांव व डाकघर पबाहन तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है।डीएसपी चौपाल राज कुमार ने हादसे की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।उधर, इस हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। होली के दिन अपने लाडलों को खोना उनके परिजनों को इस गहरे सदमे से उबर पाना बहुत मुश्किल है।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: