NationalStateUP Live

कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथों में बुलावा टोलियों को किया जाएगा सक्रिय

बुलावा टोलियों में बीएलओ के साथ ही स्थानीय स्तर पर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, युवक मंगल दल, पंचायत स्तरीय कार्मिक शामिल होंगे.राजनैतिक दलों द्वारा जारी मतदाता पर्ची लाने वाले मतदाताओं को मतदान करने से रोका न जाए.मतदाता द्वारा उपलब्ध कराई गई आईडी और मतदाता सूची में उपलब्ध विवरण से मामूली भिन्नता में भी मतदान से वंचित न किया जाये.

  • कोई व्यक्ति मतदान के लिए अपने वाहन से परिवार के साथ बूथ पर जा रहा हो तो उसे निर्धारित स्थान तक जाने दिया जाए

लखनऊ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में बाकी बचे तीन चरणो में भी निर्भीक, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, इसके लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आयोग का मुख्य फोकस प्रदेश में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है, जिसके लिए अनेक प्रयास किए गए हैं। इसी क्रम में अब तीनों चरणों के लिए लोकसभा स्तर पर बुलावा टोलियों का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं। बुलावा टोलियों में बीएलओ के साथ ही स्थानीय स्तर पर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, युवक मंगल दल, पंचायत स्तरीय कार्मिक शामिल होंगे। जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम तथा एमपीएस एप में कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथों में बुलावा टोलियों को विशेष रूप से सक्रिय किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी अपनी हर जनसभा में अधिक से अधिक मतदान की अपील कर रहे हैं, जबकि पीएम मोदी ने भी हाल ही में वाराणसी में कार्यकर्ताओं को बुलावा टोलियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया था।

प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर वोटर असिस्टेंस बूथ
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों व कार्यक्रमों में और गति लाने के निर्देश दिए गए हैं। बुलावा टोलियां भी इसी पहल के तहत किया गया एक प्रयास है। इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर वोटर असिस्टेंस बूथ बनाने के साथ वहां पर बीएलओ की उपस्थिति तथा मतदाता सूची की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। बीएलओ की ड्यूटी कहीं और नहीं लगाई जाएगी, जबकि बीएलओ स्वयं ही ड्यूटी पर रहेंगे, उसके स्थान पर उनके पुत्र, पति, रिश्तेदार ड्यूटी पर न रहें। जिन मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची किन्हीं कारणों से प्राप्त नहीं हो सकीं हैं, वह मतदेय स्थल पर उपलब्ध मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

कार्मिक मतदाताओं के साथ अच्छा व्यवहार करें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोलिंग पार्टियों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करें कि मतदान के दिन यदि किन्ही कारणों से मतदाता, मतदाता सूचना पर्ची नही लाया है तो उसे लौटाया न जाए और मतदान से रोका न जाए। राजनैतिक दलों द्वारा जारी की गई मतदाता पर्ची लाने वाले मतदाताओं को भी लौटाया न जाए, बल्कि उन्हें मतदान करने की सुविधा दी जाए। पोलिंग पार्टियों की जिम्मेदारी होगी कि मतदान के दिन मतदाता द्वारा उपलब्ध कराए गए पहचान संबंधी दस्तावेज और मतदाता सूची में उपलब्ध विवरण से मामूली भिन्नता की स्थिति में उसे मतदान से वंचित न किया जाए। मतदान के दिन निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कार्मिक एवं सुरक्षा बल मतदाताओं के साथ अच्छा व्यवहार करें। यदि कोई व्यक्ति मतदान हेतु अपने वाहन से परिवार के साथ बूथ पर जा रहा हो, तो उसे निर्धारित स्थान तक जाने दिया जाए, पुलिस द्वारा उसे रोका न जाए।

पोलिंग स्टेशन पर उपलब्ध कराई जाएं जरूरी सुविधा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही प्रत्येक पोलिंग बूथ की जानकारी, पानी की सुविधा, शौचालय आदि के संबंध में उचित साइनेज होने चाहिए। प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर न्यूनतम जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएं। पोलिंग स्टेशन परिसर में मतदाताओं की कतार तक छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मतदान प्रक्रिया प्रभावित न हो, इसलिए मतदान के दिन बिजली आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न न हो। लू से बचाव के लिए प्रत्येक मतदेय स्थल पर पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ताओं के साथ पर्याप्त ओआरएस एवं मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाएं। सेक्टर टीम के पास एक पैरामेडिक कर्मी भी उपलब्ध कराया जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके। इसके अलावा सभी मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल, शौचालय, दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए व्हील चेयर व कुर्सियों की व्यवस्था भी रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button