बीजापुर,छत्तीसगढ़ । जिले के रामपुर इलाके में स्थित सीएएफ कैंप में एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है। गोली चलने की आवाज से कैंप में हड़कंप मच गया। वहीं गंभीर रूप से घायल जवान को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएएफ कैंप रामपुरम में 15वीं डी कंपनी में जवान ने खुद को गोली मार ली है। जवान की हालात गंभीर है, उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है। जवान का नाम मनोज दिनकर ग्राम भोगांव जिला जांजगीर का रहने वाला है। जवान ने खुद को गोली क्यों मारी अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है। सीएएफ कंपनी के आलाअधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे हुए हैं। घटना की पुष्टि सहायक सेनानी 15th बटालियन बीजापुर डी.पी.बड़ा ने की है।
प्रेशर बम की चपेट में आए भाई-बहन, भाई गंभीर
दंतेवाड़ा । बारसूर के मंगनार में नक्सलियों के प्रेशर बम की चपेट में आने से भाई-बहन घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लेकर गई। जहां उनका इलाज जारी है। घटना की पुष्टि एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने की है।मिली जानकारी के अनुसार, प्रेशर बम की चपेट में आने से चुलूराम कतलाम और सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गए। चुलूराम के पैरों में गंभीर चोट आई है, वहीं सुनीता को भी हल्की चोट लगी है। बताया जा रहा है कि, ग्रामीण अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे इसी दौरान लौटते वक्त हादसा हो गया।(वीएनएस)