पिकअप वैन में बस ने मारी टक्कर; तीन की मौत
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के आगरा में न्यू दक्षिणी बाईपास पर एक बस ने पिकअप वैन में को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 12 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शनिवार देर रात एक बजे तब हुआ जब 30 श्रमिकों को ले जा रही पिकअप वैन के चालक को कोहरे के कारण मगोर्रा गांव के पास बना कट दिखाई नहीं दिया और चालक ने कट के आगे जाकर पिकअप को अचानक ब्रेक लगाकर पीछे करने का प्रयास किया और इसी दौरान पीछे से आ रही बस ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में वैन दो हिस्सों में बंट गई। उन्होंने बताया कि बस पिकअप गाड़ी को करीब 100 मीटर घसीटते ले गई। अछनेरा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गौरव सिंह ने बताया कि हादसे में पिकअप सवार तीन लोगों की मौत हुई है तथा कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सिंह बताया कि कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार केबाद छुट्टी दी गई है। एसीपी के मुताबिक पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा दोपहर में लोगों ने सड़क पर जाम लगाया था, लेकिन उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटा दिया गया।
ट्रक की टक्कर से तीन व्यक्तियों की मौत
झारखंड । सिमडेगा में रविवार को एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आज शाम केरसई पुलिस थानाक्षेत्र के करंगागुड़ी के पास हुई। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केरसई पुलिस थाने के प्रभारी रामनाथ राम ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया, ‘‘दोपहिया वाहन पर चार लोग सवार थे। तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ मोटरसाइकिल दुर्घटनास्थल पर मिली। मृतकों की पहचान अभिषेक तिग्गा, आशीष लाकड़ा और विक्रम बिलुंग के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20-25 वर्ष थी।
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, चार घायल
राजस्थान । पिकअप वैन नागौर से कुचेरां सब्जियां लेकर जा रही थी। वैन चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। राजस्थान के नागौर जिले में सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई व चार घायल हो गए।पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार नागौर-बीकानेर राजमार्ग पर यह हादसा एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच टक्कर के कारण हुआ। पिकअप वैन नागौर से कुचेरां सब्जियां लेकर जा रही थी। वैन चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
मैसूर-बेंगलुरु हाईवे पर पलटी बेकाबू होकर बस, 25 यात्री घायल
कर्नाटक । राज्य परिवहन निगम की एक बस सोमवार को मद्दुर के पास मैसूरु-बेंगलुरु हाईवे पर नियंत्रण खो दिया और सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद सर्विस रोड पर पलट गई।इस हादसे में 25 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। बस पलटने से पहले सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। घायल यात्रियों का मद्दुर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को मंड्या MIMS में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बस के ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। मद्दुर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस में लगी आग,यात्री सुरक्षित
उन्नाव : उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर एक बस आग के गोले के रुप में तब्दील हो गयी हालांकि समय रहते बस में सवार सभी यात्री बाहर निकल गये और एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने सोमवार को बताया कि गहरपुरवा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 224 पर रविवार रात करीब नौ बजे एक यात्री बस में आग लग गयी।
ड्राइवर ने इंजन से धुआं निकलते देख बस को सड़क किनारे रोक दिया और सभी यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा गया। कुछ देर में सभी सवार यात्री जिनकी संख्या लगभग 50 के आसपास थी बस से सुरक्षित बाहर आ गए। उसके बाद बस ने भीषण आग का स्वरूप ले लिया।बस रायबरेली से श्रीगंगानगर जा रही थी। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों और दमकल कर्मियों की सक्रियता से आग पर काबू पाया गया। घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई प्रतीत हो रही है। आग की घटना से कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर आवागमन बाधित रहा। इस बीच बस के सवार यात्री अन्य साधनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना होते रहे।(वार्ता)(वीएनएस)
संविधान की मूल भावना को बदलने वाले देखें कैसे होता है संविधान का सम्मानः सीएम योगी
त्रिवेणी तट से पूरे विश्व में गूंज रहा अखंड भारत का संदेश: योगी आदित्यनाथ