
युवती के अपहरण का विरोध करने पर दबंगों ने तीन को गोली मारी
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मूढापांडे क्षेत्र में युवती को अगवा करने का विरोध करने पर दबंगों ने तीन लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया। इस मामले में चार नामजद समेत छह के ख़िलाफ़ पुलिस ने मुक़दमा दर्ज़ किया है। आरोपी दूसरे संप्रदाय के होने की वज़ह से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।पुलिस महानिरीक्षक मुनिराज ने गुरुवार को बताया कि क्षेत्र के गांव शिवपुरी में बीती देर रात युवती को अगवा करने आए बदमाशों ने विरोध के दौरान गोली मार दी। जिससे पीड़ित परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही मुस्लिम, नन्हे, आले हसन तथा सुलेमान तथा दो अज्ञात समेत छह लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।(वार्ता)
डिफेंस कॉरिडोर में अबतक 24 हजार करोड़ का हो चुका है निवेश : योगी आदित्यनाथ