UP Live

पीडीयू नगर – अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर

वाराणसी। पीडीयू नगर वार्ड के मौज़ा-गोधना, चकिया रोड इलाके में आज विकास प्राधिकरण की टीम ने 40बिघा में बन रहे अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। बताया गया कि यहां अतीम अहमद एवं रमाशंकर सिंह (कालोनाइजर) द्वारा लगभग अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिलने पर आज वीडीए की संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं अलीनगर थाने कीफ़ोर्स मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस बल के सहयोग से जब ध्वस्तीकरण अभियान शुरू हुआ तो कुछ लोगों ने विरोध करने की जुर्रत की, लेकिन अधिकारियों के कड़े रवैए के चलते उनकी एक न चली। इस दौरान ज़ोनल अधिकारी अनिल दुबे, देवचन्द्र राम एवं चन्द्रभानु के अलावा अवर अभियंता- धन्नीराम, आरके सिंह एवं अनिल सिंघल मौजूद रहे।

गंगा किनारे प्रतिबंधित इलाके में बना अवैध निर्माण ध्वस्त

वाराणसी। गंगा नदी से 200 मीटर के अन्दर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रतिबन्धित है। पूराने जीर्ण-शीर्ण हो रहे भवनों के मरम्मत को विकास प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त करके ही की जा सकता है। 200 मीटर के प्रतिबन्धित क्षेत्र में हो रहे नव-निर्मार्णों के विरूद्ध आज वार्ड आदमपुर, कोतवाली एवं चौक में विशेष ध्वस्तीकरण अभियान चला। अभियान में कार्यवाही के दौरान वार्ड-आदमपुर में नीलम देवी अग्रवाल एवं वार्ड-कोतवाली में दीवार बनाकर छत का निर्माण कार्य मौके पर ध्वस्त किया गया।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button