लखनऊ। बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में खाली हुईं विधानसभा और लोकसभा की सीटों पर बसपा अकेली चुनाव लड़ेगी। मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में खाली आठ में से सात सीटों पर बहुजन समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। चुनाव आयोग ने यूपी के रामपुर जिले के स्वार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर फिलहाल रोक लगा दी है। बाकी की सात सीटों पर उपचुनाव होंगे।
वहीं बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उतरने की बसपा प्रमुख मायावती ने तैयारी की है। बिहार चुनाव को लेकर मायावती ने कहा कि जनता को सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के सुखद ऐतिहासि परिवर्तन की जरूरत है। जिसके मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने उपेन्द्र की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ गठबंधन किया है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता का आशीर्वाद इस गठबंधन को मिलता है तो उपेन्द्र कुशवाहा ही बिहार के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मायावती ने केन्द्र और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद केन्द्र और बिहार सरकार ने योजनाओं की घोषणाएं शुरू कर दी हैं। पांच साल ये कुंभकर्ण की नींद सोते रहे पर जैसे ही चुनाव नजदीक आया तो घोषणाओं की बाढ़ इन्होंने लगा दी। मायावती ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक तो कुदरती बाढ़ वहां आ रखी थी और ऊपर से घोषणाओं की बाढ़ भी लग गई।