Crime
सड़क दुर्घटना में जीजा साले की मौत
ललितपुर : उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सदर कोतवाली थानाक्षेत्र में मंगलवार को सड़़क दुर्घटना में जीजा साले की मौत हो गई।जनपद बांदा के कस्बा बबेरू निवासी संदीप (27) अपने घर से समीपवर्ती मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर के अंतर्गत कस्बा नौगांव अपनी ससुराल आया हुआ था, वहां से वह अपने साले 26 वर्षीय अमन पुत्र राकेश के साथ ललितपुर अपने जीजा के यहां रखी हुई बाइक लेने के लिए आया था। बाइक लेकर वह थाना महरौनी से टीकमगढ़ के रास्ते नौगांव वापस जा रहा था, वह सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत स्थित पड़ोरिया बाग की अंधी मोड़ पर पहुंचा था कि बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । (वार्ता)
श्रावण में हर सोमवार विभिन्न स्वरूपों में दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ