Crime

कार और मोटरसाइकिल की टक्कर से दोनों चालकों की मौत

श्रीगंगानगर ।राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गोलूवाला थाना क्षेत्र में चक 33-एलएलडब्ल्यू के पास कार और मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर होने से इन दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान कुम्हारांवाली ढाणी निवासी खेताराम कुम्हार (43) तथा गोलूवाला सिहागान निवासी अरमान नाई (19) के रूप में हुई है। खेताराम की गोलूवाला में दर्जी की दुकान है। वह कल शाम 7:30 बजे मोटरसाइकिल पर गोलूवाला से अपने गांव कुम्हारांवाली जा रहा था, जबकि अरमान कुम्हारांवाली से गोलूवाला जा रहा था। रास्ते में चक 33-एलएलडब्ल्यू के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।

खेताराम मौके पर ही दम तोड़ गया, जबकि अरमान को गोलूवाला के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उसे इलाज के लिए अन्यत्र ले जाया जा रहा था कि वह भी देर रात को दम तोड़ गया।पुलिस ने आज दोनों के शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिए गए। खेताराम के भाई कृष्णलाल (45) द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कार चालक मृतक अरमान के विरुद्ध लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। (वार्ता)

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: