State

अभिषेक बनर्जी की जनसभा से पहले तृणमूल नेता के घर पर बम विस्फोट

कोलकाता । वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कांथी स्थित शांतिकुंज आवास के पास आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की जनसभा होनी है। यहां रात करीब 10:30 बजे कुछ दूर पर तृणमूल नेता के घर बम विस्फोट हुआ।यह विस्फोट भगवानपुर दो नंबर ब्लॉक के भूपति नगर थाना अंतर्गत अर्जुन नगर ग्राम पंचायत के नाड़याभिला गांव में हुआ। इलाके में इस विस्फोट में तृणमूल नेता सहित तीन लोगों के मौत हो जाने की सुगबुगाहट है। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि पुलिस और प्रशासन ने नहीं की है। उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी ने घर के पास होने वाली इस जनसभा को रोकने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

भाजपा सांसद ने कहा, बंगाल में बरामद हो रहे हैं गोले-बारूद, मुख्यमंत्री के काफिले की जांच होनी चाहिए

बांकुड़ा के विष्णुपुर से भाजपा के सांसद सौमित्र खान ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में बरामद हो रहे गोली बंदूक गोला बारूद आदि को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि सीएम के काफिले में चलने वाली गाड़ियों में छिपाकर हथियारों की तस्करी हो सकती है।

उन्होंने कहा कि बंगाल के मंत्रियों के काफिले को भी गहन जांच की जरूरत है। जहां-जहां मुख्यमंत्री जाती हैं वहां-वहां पंचायत चुनाव से पहले बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बंदूक आदि बरामद हो रहे हैं। इसीलिए उनके काफिले की गहन जांच की जानी चाहिए। शुक्रवार को अपने एक बयान में सौमित्र ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि राज्य के मंत्रियों के काफिले के जरिए हथियारों की तस्करी हो रही है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से भाजपा के विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु के काफिले में भी हथियारों की तस्करी के आरोप लगाए थे और पुलिस को अतिरिक्त सतर्क रहने को कहा था। (हि.स.)।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button