
हमीरपुर : उत्तर प्रदेश मे हमीरपुर जिले के मझगवांअक्षेत्र में चार दिन से लापता किसान का क्षत विक्षत शव सोमवार को एक गड्ढे से बरामद किया गया।पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के इटौरा गांव निवासी मान सिंह (45) एक फरवरी को इकठौर गांव निवासी संतोष राजपूत से बलकट दिये खेत के रुपये लेने गया था, तब से वह गायब था। मानसिंह के बड़े भाई हुमन सिंह ने रविवार को थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। सोमवार को मान सिंह का शव खेत में क्षत विक्षत हालत में पुलिस ने बरामद किया है। (वार्ता)