
Crime
एक हीं परिवार के तीन लोगों का शव बरामद
बांका : बिहार में बांका जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को तालाब से एक हीं परिवार के तीन लोगों का शव बरामद किया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी : सदर: विपीन कुमार ने यहां बताया कि कुशाहा गांव के समीप तालाब से एक महिला समेत तीन लोगों का शव बरामद किया गया है। मृतकों की पहचान जनकपुर गांव निवासी संजय यादव की पत्नी मीना देवी (32), पुत्र अजीत कुमार (14) एवं बिट्टू कुमार (11) के रूप में की गयी है।श्री कुमार ने बताया कि मीना देवी का पति कोलकाता में काम करता है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। (वार्ता)
परिवहन निगम की बसों में जल्द उपलब्ध होगी कोरियर और पार्सल सेवा