
रायगढ़/झारसुगड़ा । छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर पत्थर सेनी मंदिर के पास महानदी में नाव पलटने से तकरीबन आधा दर्जन लोग की डूबकर मौत हो गई, वहीं कई लापता हैं। गोताखोरों की टीम लोगों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि लगभग 40 लोग नाव में सवार थे, लापता लोगों में छत्तीसगढ़ के लोग भी शामिल है।घटना ओडिशा के रेंगाली थाना के सरधा गांव की घटना है। झारसुगुड़ा जिले का मामला है। एसपी झारसुगुड़ा सहित ओडिसा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।
बताया जा रहा है कि एक मांगलिक कार्यक्रम में 40 से 50 लोग आए हुए थे, वहीं नाव जर्जर अवस्था में थी। जिसमे क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। इसके साथ ही 50 से ज्यादा लोगों के साथ-साथ करीब 14 ,15 बाइक भी लोड था। वहीं बिना सुरक्षा व्यवस्था के सभी यात्री सवार थे। यह घटना नाव घाट में ठेकेदार की लापरवाही से हुई है। घटना के बाद से महानदी तट पर मातम पसर गया है। घटना में जान गवाने वाले और लापता लोगों में ज्यादातर लोग छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले है।(वीएनएस)