
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन
महराजगंज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वे जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी पूरे पखवारे भर सेवा पखवाडा का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्र के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीय ने पीएम के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है, इससे उन जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलता है जिन्हें इसकी आवश्यकता होती है। आज हम अपने यशस्वी प्रधानमंत्री का 73 वां जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं। आज से दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक विभिन्न प्रकार से लोगों की सेवा कार्य करेंगे।
विधायक ने कहा कि युग दृष्टा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सबका साथ-सबका विकास के समावेशी दर्शन के माध्यम से पिछले 20 वर्षों में पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर और फिर पिछले नौ वर्षो से भारत के प्रधान मंत्री के रूप में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के नए मानदंड बनाए हैं, जिससे देश की राजनीति में युगांतकारी परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों का जनता से संपर्क ,उनकी राजनैतिक सक्रियता केवल चुनावों के दौरान ही न हो बल्कि सतत सेवा और गरीब कल्याण और राष्ट्र निर्माण में लगे रहे। सेवा पखवाड़े में हो रहे रचनात्मक कार्यों के पीछे की यही भावना है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने विश्वभर में देश की छवि को मजबूत किया है। आज अमेरिका से लेकर कई बड़े देश के साथ भारत के अच्छे संबंध हैं। देश को विश्व गुरु के रूप में पहचान दिलाने के लिए पीएम मोदी द्वारा किए कार्यों का अहम योगदान रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजीव द्विवेदी, शिवेंद्र उपाध्याय, सत्यम चौबे ,अभिषेक श्रीवास्तव,पवन श्रीवास्तव, के अलावा चिकित्सक और पैरा मेडिकल कर्मचारी अवमव तमाम भाजयुमो पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।