NationalPoliticsUP Live

भाजपा की ऐतिहासिक जीत ‘एक रहेंगे, सेफ रहेंगे’ पर जनता की मुहर : योगी आदित्यनाथ

राम और राष्ट्र के आराधक पीएम को यूपी की ओर को सात कमल समर्पित : योगी आदित्यनाथ.महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी के आदर्शों की विजय, बाबा साहेब का अपमान करने वालों की पराजय : योगी आदित्यनाथ.मुख्यमंत्री ने जनता-जनार्दन का जताया आभार, कहा राष्ट्रीय अखंडता को मजबूती प्रदान करने के लिए मिला जनादेश.

  • कुंदरकी की जीत राष्ट्रवाद की जीत है- योगी आदित्यनाथ
  • सीएम योगी ने प्रचंड जीत को बताया ‘विजयोत्सव’, विजयी प्रत्याशियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी बधाई
  • तुष्टिकरण और साम्प्रदायिकता के शॉर्टकट से सरकार बनाने का सपना देखने वालों की पराजय : योगी

लखनऊ : यूपी विधानसभा उपचुनाव और महाराष्ट्र में मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन को दिया है। सीएम योगी ने कहा कि यह जीत ‘एक रहेंगे, सेफ रहेंगे’ पर जनता जनार्दन की मुहर है। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को राम और राष्ट्र का आराधक बताते हुए, यूपी की तरफ से बीजेपी के ‘विजयोत्सव’ में सात कमल रूपी पुष्प अर्पित करने की बात कही। मुख्यमंत्री शनिवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत को बताया ‘विजयोत्सव’

पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत को ‘विजयोत्सव’ बताया। उन्होंने कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम आए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिनमें बीजेपी गठबंधन ने 7 सीटें जीती हैं। सीएम योगी ने इस ऐतिहासिक विजय का श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन को देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़कर लोककल्याण के कार्यों को जमीनी धरातल पर उतारने का मार्गदर्शन कर रही है।

जनता ने बांटने वाली राजनीति को खारिज किया

सीएम योगी ने कहा कि यूपी उपचुनाव में बीजेपी 52 फीसदी से अधिक वोट प्राप्त किया है। ऐसे ही महाराष्ट्र में भाजपा 131 सीटों पर लीड कर रही है। शिवसेना शिंदे गुट 55 सीट, एनसीपी अजीत पवार गुट 40 सीट यानी अकेले एनडीए ने 226 सीटों पर जीत हासिल की है। देश की जनता नकारात्मक और बांटने वाली राजनीति को खारिज कर रही है। इसीलिए हम कह रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। जनता ने राष्ट्रीय अखंडता को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना जनादेश दिया है।

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई

सीएम योगी ने कहा कि ये जीत पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता जनार्दन के विश्वास की मुहर है। जनता को अटूट विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में उनकी नीतियां, उनके निर्णय देश और समाज के अनुकूल हैं। इस अनुकूलता पर जनता ने मुहर लगाई है। इस सम्पूर्ण विजय के लिए भाजपा के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को, जिन्होंने पूरे समर्पण के साथ डबल इंजन की सरकार की उपब्धियों को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया, उन सभी को हृदय से बधाई।

कुंदरकी की जीत राष्ट्रवाद की जीत

सीएम योगी ने कहा कि देश में विरासत और विकास का बेहतर समन्वय प्रारंभ हुआ है। सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि का विशेष समन्वय हम देख पा रहे हैं। जो कभी सपना हुआ करता था आज हकीकत बन गया है। 7 सीटों पर जो जीत हमें मिली है ये यूपी की ओर से पीएम मोदी के अभियान को सात कमल के रूप में समर्पित हैं। मीरापुर, कटेहरी, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, मझवां और फूलपुर की जनता जनार्दन ने यह जनादेश बीजेपी के पक्ष में दिया है। खासकर कुंदरकी की जीत राष्ट्रवाद की जीत है। हम सब जनता का आभार व्यक्त करते हैं। जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि ये चुनाव सपा और इंडी गठबंधन के लूट और झूठ की पॉलिटिक्स के अंत की उद्घोषणा भी है।

पीएम मोदी के यशस्वी नेतृत्व पर नये महाराष्ट्र के विश्वास की मुहर

सीएम योगी ने कहा कि महाराष्ट्र में भी हमें प्रचंड, अभूतपूर्व और ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई है। यह राम और राष्ट्र के अराधक पीएम मोदी के यशस्वी नेतृत्व पर नये महाराष्ट्र के विश्वास की मुहर है। यह छत्रपति शिवाजी के आदर्शों की विजय है। बाबा साहेब का अपमान करने वालों की पराजय है। बीजेपी महायुति गठबंधन की सहयोगी शिवसेना शिंदे गुट को जितनी सीटें मिली हैं, इंडी गठबंधन को कुल मिलाकर भी उतनी सीटें नहीं मिली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है। यह गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा, वृद्ध, शोषित व वंचित की आशा-आकांक्षा पर जनता जनार्दन की विजय का प्रतीक है। यह तुष्टिकरण और साम्प्रदायिकता के शॉर्टकट से सरकार बनाने का सपना देखने वालों की पराजय है। आज बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं के संकल्प की सिद्धि हुई है।

सपा के अनर्गल प्रलाप पर जनता का करारा जवाब

सीएम योगी ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि यूपी के चुनाव के बारे में मतदान के दिन से ही सपा जैसे अनर्गल प्रलाप कर रही थी, जनता ने उसका करारा जवाब दिया है। कुंदरकी में भाजपा सवा लाख वोटों से जीत रही है, सपा की जमानत जब्त हो रही है, यह राष्ट्रवाद की जीत है। गाजियाबाद में 70 हजार वोटों से जीत हुई है। फूलपुर में बीजेपी 11 हजार वोटों से विजयी हुई है। खैर में 38 हजार से अधिक वोटों से विजय प्राप्त की है, कटेहरी में 35 हजार से अधिक वोटों से वहीं मीरापुर में हमारी सहयोगी रालोद की प्रत्याशी ने 30 हजार से अधिक वोटों से विजयी हुईं हैं। वहीं मझवां में बीजेपी प्रत्याशी 4 हजार से अधिक वोटों से विजयी घोषित हुई हैं।

सीसामऊ और करहल की जनता का भी जताया आभार

सीएम योगी ने कहा कि आप सपा के प्रदर्शन का आंकलन कर सकते हैं। सीसामऊ में सपा मात्र 8 हजार वोट से जीती है। 2022 में इस सीट पर हार का अंतर 12 हजार का था। करहल में सपा 2022 में 67 हजार वोटों से जीत हासिल की थी इस बार मात्र 14 हजार का अंतर रह गया है। अगली बार वहां कमल खिलेगा, ये अब बिल्कुल स्पष्ट लग रहा है। हम सीसामऊ और करहल में यद्यपि हमारी जीत नहीं हुई है, लेकिन बड़ी संख्या में जनता ने राष्ट्रवाद पर भरोसा जताया है इसके लिए इन दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन का विशेष आभार।

पत्रकारवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, दारा सिंह चौहान, जे पी एस राठौर, संगठन महामंत्री धर्मपाल, एमएलसी डॉ महेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और नेतागण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं के प्रति जताया आभार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी-एनडीए की जीत पर मतदाताओं के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई भी दी।

पीएम मोदी के यशस्वी नेतृत्व पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है यह जीत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।

बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट के जरिए एक बार फिर सचेत किया कि बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।

कटेहरी में तीन दशक बाद खिला कमल, सीएम योगी की बदौलत उपचुनाव में भाजपा की दो सीटें बढ़ीं

उप्र. विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का जलवा, सपा ने भी जीतीं दो सीटें

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button