State

सपा सरकार में स्वीकृत कपरवार से कटइलवा गौरा तक ठोकर बाँध निर्माण के श्रेय में लगे भाजपाई-

बरहज देवरिया ।  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार में राम जानकी मार्ग के गौरा कटईलवा से क़ुर्ह परसिया होते हुए कपरवार के संगम तट तक बरहज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पी डी तिवारी  के प्रस्ताव पर ठोकर/बंधे का निर्माण की स्वीकृति हुआ था पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर तत्कालीन जिलाधिकारी मणिप्रसाद मिश्रा ने सिचाई विभाग से प्रस्तावित कार्य का 59 करोड़ का स्टीमेट भेजा गया था जिसकी मंजूरी देते हुए तत्कालीन सरकार ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय को भेजा था परंतु प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में केन्द्र की भाजपा सरकार ने डाल दिया था तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पर मुख्य चौराहे कपरवार घाट पर धरना प्रदर्शन अपनी आवाज कई सालो तक बुलंदी के साथ उठाते रहे व कई बार राज्यपाल महोदय को अवगत कराने के बाद प्रस्ताव की स्वीकृति मिली,अब जब कार्य शुरू होने लगे तो भाजपाई श्रेय लेने में जुट गए जबकि सारे सरकारी प्रस्ताव व रिपोर्ट्स ही बताने के लिए काफी है कि ये सपा सरकार में ही स्वीकृति हो गया था,बरहज की जनता भाजपाइयों के श्रेय लेने को भली भांति समझ रही है आने वाले चुनाव में इनका सफाया कर देगी , राजन गुप्ता भुर्जी ने कहा  बरहज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पी डी तिवारी  के प्रयास से घाघरा नदी के संगम स्थल से ग्राम कुर्हपरसिया तक बाढ़ ठोकर बांध कार्य के लिए ₹59 करोड़ स्वीकृति प्रदान हुआ था .

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button