
नई दिल्ली । दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी और एआईएडीएमके के बीच सीटों को लेकर समझौता हो गया है। इस समझौते के मुताबिक भाजपा तमिलनाडु की बीस विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी भाजपा अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने अभी चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। इसके मुताबिक तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में छह अप्रैल को मतदान होना है। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के साथ ही दो लोकसभा सीटों मलप्पुरम और कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने छह उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी अपने गृह जिले सेलम में इडाप्पडी निर्वाचन क्षेत्र से और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम थेणी जिले में बोडिनायक्कनूर से चुनाव लड़ेंगे।



