State

छोटे व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की वीडियो कान्फ्रेंसिंग

देवरिया । भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्य्म से सभी व्यापारियों का कुशल क्षेम जाना और इस कोरोना महामारी मे व्यापार प्रकोष्ठ व व्यापारी समाज द्वारा जो सराहनीय योगदान हो रहा है उसकी हृदय से प्रशंसा की । इस दौरान व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा अग्रवाल, व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री मनीष गुप्ता, क्षेत्रीय संयोजक अजय अग्रवाल ने छोटे व्यापारियों के आर्थिक हितों के लिये अपने अपने विचार रखे । साथ ही सभी जिला संयोजको ने अपने अपने जिले की व्यापारियों सम्बंधित समस्याएं रखी । देवरिया जिले के व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुबोध जायसवाल ने भी लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे अपने जिले के छोटे व्यापारियो की समस्याओं को प्रदेश अध्यक्ष स्वंत्रतदेव सिंह के समक्ष रखा ।

जिसका तत्काल प्रदेश अध्यक्ष ने संज्ञान लिया और उसके तत्काल निवारण का भरोसा दिया । जिसके फलस्वरूप देवरिया के जिलाधिकारी अमितकिशोर ने व्यापारियों को राहत देते हुये 4 व 5 मई को दो दिन के लिये जनपद की दुकानों को कुछ आवश्यक निर्देशो के साथ व्यापारियों को दुकानें खोलने का आदेश दिया है । जिस पर जिला संयोजक सुबोध जायसवाल ने व्यापारी समाज के लोगों व आम जनमानस द्वारा जिला प्रशासन के इन निर्देशो का पालन करते हुये इस आदेश को सफल बनाने की अपील करते हुये कहा कि अगर हम सभी व्यापारी प्रशासन का सहयोग करेंगें तभी आगे भी दुकानें खुलने की अनुमति मिलेगी । जिला संयोजक ने कहा अगर कही पर भी नियमों की अवहेलना पायी गयी तो तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन इस आदेश को निरस्त कर देगा अतः आप सभी व्यापारी बन्धुओं से विनम्र निवेदन है कि आप सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मास्क लगाकर ही दुकान खोलें व ग्राहकों से भी नियमों का पालन करायें । जिला संयोजक सुबोध जायसवाल ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व देवरिया जिलाधिकारी अमितकिशोर का आभार व्यक्त किया ।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button