
बाबा साहेब की जयंती पर भाजपा ने लिया संविधान रक्षा का संकल्प
समारोह में डा. आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रस्तावना का किया सामूहिक वाचन.सेवा बस्तियों में मिष्ठान वितरण कर, संविधान निर्माता के योगदान को किया याद.
वाराणसी । संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र द्वारा सोमवार को भव्य और गरिमामयी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। काशी क्षेत्र के सभी 337 मंडलों एवं बूथों पर बाबा साहेब की प्रतिमाओं, चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। साथ ही, संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर संविधान की रक्षा और अनुसरण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सेवा बस्तियों में मिष्ठान वितरण कर बाबा साहेब की शिक्षाओं का सामाजिक संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया।
सेवापुरी विधानसभा के ग्राम सभा नागेंपुर में भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पुष्पार्चन के उपरांत उपस्थित जनसमूह के साथ भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और हाथ उठाकर संविधान की रक्षा, समानता, शिक्षा और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने न्याय, समता और शिक्षा के बल पर समाज को एक नई दिशा दी। भाजपा उन्हीं विचारों को लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है।
गरीबों और वंचितों के लिए काम कर रही भाजपा सरकार: दिलीप पटेल
क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने डॉ. आंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें स्वच्छ भारत अभियान, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना और एससी/एसटी ऐक्ट को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर ऐतिहासिक कार्य किया है। नई शिक्षा नीति में बाबा साहेब के विचारों के अनुरूप ज्ञान, आत्मसम्मान और विनम्रता को प्राथमिकता दी गई है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामवासी और सम्मानित जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेंद्र पटेल, अरविंद पटेल, रामप्रकाश बीरू, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।