UP Live

भाजपा नेताओं नें पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन का निरीक्षण किया

जन्मदिन पर होगा भव्य आयोजन

वाराणसी । पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के जन्मदिन पर होने वाले वृहद कार्यक्रम के मद्देनजर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन (पड़ाव) का व्यापक निरीक्षण एवं दिशा निर्देश दिए गए , पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक, संगठनकर्ता एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता,भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे । भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा पंडित दीनदयाल उपाध्यय ने ही दी , वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे।

 

जिला सह-मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया की कार्यक्रम के संदर्भ में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी सुनील ओझा ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की । कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, जिलाध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, रमाशंकर सिंह पटेल,चंदौली जिलाध्यक्ष अभिमन्नु सिंह,प्रवीण सिंह गौतम ,सुरेन्द्र प्रताप सिंह,संजय सोनकर,जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल,उमाशंकर सिंह,रौनी वर्मा,सुधीर वर्मा, श्रीप्रकाश पटेल आदि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे ….

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button